Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की फारूका खालसा स्कूल से की शुरूआत

0
83
Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की फारूका खालसा स्कूल से की शुरूआत

Ambala News | अंबाला।  भारत विकास परिषद्  सदर शाखा द्वारा ” गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन ” कार्यक्रम की शुरूआत फरूका खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई। कार्यक्रम में 1200 विद्यार्थियों व 45 शिक्षकों ने भाग लिया। सचिव नरेश मुद्गल ने कार्यक्रम की शुरूआत की,  सदस्यों का परिचय करवाया शाखा अध्यक्ष बृजेश वर्मा ने पूर्व प्रिंसिपल आज्ञा पाल को श्रद्धांजलि दी तथा बच्चों को उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध, गुरु का स्थान भगवान से ऊपर बताया तथा ईश्वर भी धरती पर अवतरित होकर इस परंपरा से अछूते नहीं रहे।  प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुरेजा ने बताया की प्रथम गुरु माँ एवं तत्पश्चात शिक्षक ताउम्र प्रेरक रहता है , गुरु शिष्य के अनेक प्रेरक उदाहरण दिए।

“भारत को जानो” की पुस्तक की एक प्रति स्कूल को भेंट की गई। दसवीं कक्षा की कुमारी उपासना को सर्वश्रेष्ठ छात्रा तथा शिक्षिका का सम्मान हिंदी की मंजुजा ठाकुर को दिया गया। सदस्य सुखविंदर सिंह ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई,  सदस्य दीक्षित कपूर ने स्कूल प्रशासन का सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद किया  स्कूल प्रशासन ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए भारत विकास परिषद् की सराहना की तथा अन्य प्रकल्पों में सहयोग की बात कही राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :  15 August 1947 Untold Stories Part 7 : 7 अगस्त 1947, गुरुवार  के दिन अमृतसर से आरंभ हुई गांधीजी की ट्रेन यात्रा…

यह भी पढ़ें : UP Bypoll 2024 : सीएम योगी खुद संभालेंगे अयोध्या उपचुनाव की कमान