Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन

0
166
Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन
विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् सदर शाखा द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन” कार्यक्रम पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राम बाग रोड में किया गया। इस कार्यक्रम में 658 विद्यार्थियों व 38 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में स्कूल द्वारा सदस्यों का परिचय कराया गया, अध्यक्ष बृजेश वर्मा, सचिव नरेश मुदगल तथा जी ने अपने अपने प्रेरक विचार रखे तथा गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध को महत्व दिया तथा गुरु को पारस के समान बताया जिसके स्पर्श से आप स्वर्ण बन जाते हैं।

अनेक एतिहासिक उदहारण दिये साथ ही बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। “भारत को जानो” की पुस्तक की एक प्रति स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता शर्मा को भेंट की गई। बारहवीं कक्षा के युग को सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान सुनील कुमार गुप्ता को दिया गया।

दोनों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कोषाध्यक्ष हितेष भारद्वाज ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई, बच्चों द्वारा पुष्प देकर अपने शिक्षकों का अभिवादन किया गया। प्रधानाचार्य ने भारत विकास परिषद् द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों के लिए आभार व्यक्त किया। सुरेश जांगड़ा की गरिमामई उपस्तिथि कार्यक्रम के दौरान रही। सचिव के प्रेरक विचारों से प्रेरित होकर बच्चों को भारत को जानो पुस्तक लेने में किसी प्रकार के सहयोग की बात उन्होंने सहर्ष स्वीकार की साथ ही अध्यक्ष द्वारा स्कूल प्रशासन का सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान