Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद्  सदर शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम गवर्नमेंट हाई स्कूल  खानपुर में किया गया। सचिव नरेश मुद्गल ने कार्यक्रम की शुरूआत की,  सदस्यों का परिचय करवाया। शाखा संरक्षक  राजकुमार शर्मा ने शिक्षकों से बच्चों को प्यार से तराश कर अच्छा नागरिक व भविष्य में उच्च पद पर आसीन होने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्ष बृजेश वर्मा ने गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध , गुरु का स्थान भगवान से ऊपर बताया। “भारत को जानो” की पुस्तक की एक प्रति स्कूल की प्रधानाचार्य सतलिंदर  कौर को भेंट की गई।  इस दौरान दसवीं कक्षा की कुमारी दीपा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान गणित की।

इस दौरान अंजलि गुप्ता को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। सदस्य  अंशुल गुप्ता  ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई,  सदस्य पंकज गुप्ता ने स्कूल द्वारा  सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद किया | राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएनएम कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन