• मैडिकल आपात स्थिति से घबराएं नहीं : एनके शर्मा

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा आज जिला रैड क्रास सोसायटी के सहयोग से शहर के एस ए जैन माडल स्कूल में 9वीं व 11वीं के लगभग 400 छात्र छात्राओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें रैड क्रास की ओर से प्रशिक्षक के रूप में एन के शर्मा सम्मिलित हुए । शर्मा ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का अर्थ, ब्लड सकुर्लेशन व शरीर में आक्सीजन की मात्रा का संचार व  नियंत्रण, हार्ट की वर्किंग व हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में कैसे परिस्थिति को संभाले आदि के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने सीपीआर ट्रेनिंग के महत्वपूर्ण पहलुओं को सांझा किया और कहा कि यह ट्रेनिंग क्यों हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। यदि हम इस ट्रेनिंग के माध्यम से किसी एक भी व्यक्ति की मुसीबत के समय में मदद कर जान बचा सकें तो यह सही मायने में सार्थक होगा । इस अवसर पर परिषद् की ओर से अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, व्यवस्था प्रमुख यशस्वी गुप्ता, रजिन्दर अग्रवाल, बी एम मेहता मौजूद रहे ।

स्कूल की ओर प्रिंसिपल रेणु गहलावत एवं कार्यक्रम की समन्वयक रीना कौशिक ने परिषद् का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए एन के शर्मा को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर पर्यावरण का भी संदेश दिया । संस्था की ओर से प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी एवं सचिव राकेश मक्कड़ ने यह जानकारी सांझा करते हुए जिला रैड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अम्बाला डॉ शालीन एवं सचिव विजयलक्ष्मी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन धर्म महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीडी स्कूल में भावी भारत विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन