Ambala News : भाविप ने एसए जैन स्कूल में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

0
72
Ambala News : भाविप ने एसए जैन स्कूल में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
विद्याथियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा आज अंबाला शहर के एसए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  प्रार्थना सभा के दौरान गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापिका शैली और अध्यापक प्रवीण तायल  को सम्मानित किया तथा विद्यालय में इस बार दसवीं की टॉपर शिवानी और खेल कोटे से नामित नौवीं डी कक्षा की छात्रा रमनदीप कौर को भी सम्मानित किया।

प्रार्थना सभा में विद्यालय के लगभग 1300 छात्र और 40 अध्यापको के अतिरिक्त इस मौके पर भारत विकास परिषद की अंबाला शहर की महर्षि दयानंद शाखा से कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, प्रकल्प प्रमुख भारती खन्ना, दीपक जैन और महिला मंडल से  रुपाली कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

यह जानकारी शाखा के सचिव राकेश मक्कड़ एवं प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने जारी करते हुए बताया कि शाखा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद,  विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में अगस्त व सितम्बर में शहर के 20 स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं 14 से 26 अगस्त तक सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत  लगभग 35 सेवा कार्यों के प्रकल्पों का आयोजन करेगी । इसके अतिरिक्त सितंबर माह में एक मेगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 10 साल में भाजपा ने पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य करवाए : कंवर पाल

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन, एसडीएम ने ध्वजारोहण किया

यह भी पढ़ें : Barara News : तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है : मंत्री कंवरपाल