Ambala News : भाविप ने एमडीएसडी कॉलेज में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

0
220
Ambala News : भाविप ने एमडीएसडी कॉलेज में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
मुख्य अतिथि के साथ स्टूडेंट व स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख भारती खन्ना के नेतृत्व में आज शहर के एमडीएसडी कालेज में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रिंसिपल डॉ परमजीत ने कालेज की ओर से परिषद् के सभी सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में शाखा की ओर से सचिव राकेश मक्कड़ ने सर्वप्रथम सभी अध्यापकों व छात्रों को परिषद, इसके सूत्रों व मुख्य प्रकल्पों बाबत संक्षिप्त जानकारी दी। इसके उपरांत सह प्रमुख एवं वित्त सचिव मनोज गर्ग ने गुरू शिष्य परंपरा व इसकी महिमा पर एक वृतांत सांझा करते हुए सभी को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का उद्देश्य बताया ।

परिषद् सदस्या डॉ किरण आंगरा ने बच्चों का संस्कार बाबत मार्गदर्शन किया। इसके उपरांत डॉ सीमा सिंघल व डॉ जसप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका व अमृत कौर व अलका को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा सभी अध्यापकों का तिलक व पुष्प अर्पित कर अभिनंदन किया गया व सभी को सदैव अपने माता पिता व गुरूओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी का इस प्रकल्प को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज में 3 दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला ने जेसीआई वीक के तहत सेल्फ मेकअप वर्कशाप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में व्याख्यान का किया आयोजन