Ambala News : भाविप ने एसबीएनएसडी स्कूल में एनीमिया जांच एवं सोहन लाल स्कूल में लगाई गर्ल्स हाईजीन वर्कशॉप आयोजित

0
118
Ambala News : भाविप ने एसबीएनएसडी स्कूल में एनीमिया जांच एवं सोहन लाल स्कूल में लगाई गर्ल्स हाईजीन वर्कशॉप आयोजित
छात्राओं को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के तहत महिला मंडल के नेतृत्व में अम्बाला शहर के एस बी एन एस डी स्कूल में एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 100 बच्चियों की एनीमिया जांच की गई व 50 बच्चियों का एचबी कम पाए जाने के चलते उन्हें गुड़ चने दिए गए। इस प्रकल्प में महिला सहभागिता प्रमुख रचना गुप्ता, मंजू अग्रवाल, मंजू गर्ग, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने अपनी सेवाएं दी।

दूसरे प्रकल्प में शहर के सोहन लाल डीएवी स्कूल में गर्ल्स हाइजीन पर वर्कशॉप लगाई गई जिसमें महिला सहभागिता प्रमुख रचना गुप्ता, सह प्रमुख इंदू खन्ना, मीना गर्ग, मंजू गर्ग व शिवानी जिंदल ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बच्चियों को अपने शरीर की सफाई रखने बाबत जानकारी दी। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा की ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन