Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर ने गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शहर के राजकीय उच्च विद्यालय मंडोर अंबाला शहर में किया। कार्यक्रम सबसे पहले शाखा के अध्यक्ष सतीश चावला जी ने भारत विकास परिषद तथा उसके विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विद्यार्थियों व अध्यापकों को जानकारी दी। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य अनीता लंबा तथा अध्यापिका मनजीत कौर,अध्यापक जसविंदर सिंह और रामफल व विद्यालय के तीन विद्यार्थी क्रमश मोहित,काजल अंजलि को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के सभी अध्यापकों की विद्यार्थियों के द्वारा गुरु वंदना की गई और उन्हें अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ। शाखा के अध्यक्ष सतीश चावला ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरितमानस की चौपाई सुनाई गुरु बिनु भवनिधि तरई न कोई; जो बिरंचि संकर सम होई। इसका अर्थ बताते हुए कहा कि गुरु के बिना कोई भी भवसागर पार नहीं कर सकता, चाहे वह ब्रह्मा जी और शंकर जी के समान ही क्यों ना हो।

विद्यालय के अध्यापक जसविंदर सिंह ने विद्यालय में पहुंचने पर गीता गोपाल शाखा के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। अंत में शाखा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल ने आए हुए शाखा के सभी सदस्यों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष (संस्कार) व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख ऋषभ गोगना, उपाध्यक्ष संपर्क सुशील बग्गा, निर्मल मेहरा, अनीता चावला, ईशा गोगना, सविता वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा सचिव अतुल मित्तल ने प्रदान की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 3 में 53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : वार्ड नंबर तीन के गांव मंडौर में सभा का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने हाल ही में जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट पर तंज कसा