Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन

0
204
Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन
अध्यापक को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। शिक्षक दिवस के दिन भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर ने गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शहर के दो विभिन्न विद्यालयों में संपन्न किया। पहला कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर अंबाला शहर में किया गया। जहां सबसे पहले शाखा के सचिव अतुल मित्तल ने भारत विकास परिषद तथा उसके विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विद्यार्थियों व अध्यापकों को जानकारी दी।

तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य नीरू गुप्ता तथा अध्यापिका सुनीता चावला व विद्यालय के तीन विद्यार्थी क्रमश: मोहन, रुखसाना और जैस्मिन को सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापकों की विद्यार्थियों के द्वारा गुरु वंदना की गई और उन्हें अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ। शाखा के अध्यक्ष सतीश चावला ने गुरु के महत्व के बारे में बताया व स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

शाखा की महिला सहभागिता प्रमुख सविता वर्मा ने सभी शाखा सदस्यों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। दूसरा कार्यक्रम चमन वाटिका कन्या गुरुकुल में आयोजित किया गया। इस विद्यालय के प्रांगण में लगभग देश के 19 प्रान्तों की बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। इस विद्यालय में गुरुकुल पद्धति के अनुसार शिक्षा दी जाती है।

कार्यक्रम में बोलते हुए परिषद के सचिव अतुल मित्तल ने भारत विकास परिषद व इसके विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की व सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस विद्यालय के चार शिक्षकों अनिल जोहर, सीमा गर्ग, सुनीता भाटिया, श्वेता तथा चार छात्राओं मानसी जायसवाल,अंजलि चौरसिया, अर्पिता लोहिया,प्रज्ञाना आजाद को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।

शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु एक शिल्पकार है, जो एक बेजान मूरत में भी जान डाल देता है। क्योंकि शिक्षक वह दीपक है जो अपने आप जलकर विद्यार्थियों को प्रकाश प्रदान करता है व उनका पथ प्रदर्शन करता है। गुरुकुल की प्राचार्य श्रीमती सोनाली शर्मा ने विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर गीता गोपाल शाखा के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की प्रशंसा की और आगे आने वाले समय में भी भारत विकास परिषद के कार्यक्रमो में भाग लेने के बारे में अपनी सहमति जताई।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया। अंत में शाखा के उपाध्यक्ष श्र्सुशील बग्गा ने आए हुए शाखा के सभी सदस्यों व स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष (संस्कार) व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख ऋषभ गोगना, अनीता चावला, ईशा गोगना, सविता वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आयुष विभाग ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक कैम्प लगाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर XVI बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पंजाब, हिमाचल प्रदेश सीमा व जिला स्तरीय 34 नाकों पर पैरामिलिट्री फोर्स सहित पुलिस द्वारा रखी जा रही पैनी नजर : एसपी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित