Ambala News | अंबाला। आज भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर ने भगवान श्री परशुराम गौशाला खतौली अंबाला शहर में गोपाष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। आज के दिन सबसे पहले गौ माता की पूजा अर्चना की गई और गौग्रास की सेवा की गई। तत्पश्चात हवन यज्ञ किया गया।इसके पश्चात भजन कथा का आयोजन भी गौशाला में किया गया।
इस प्रकल्प के प्रकल्प प्रमुख राजेंद्र अग्रवाल व अंचित आहूजा रहे। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने गौशाला निर्माण के लिए 17400 रुपये की राशि गौशाला में दान स्वरूप दी।
इस अवसर पर बोलते हुए शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गौ-चारण लीला आरम्भ की थी।
उन्होंने गोपाष्टमी की कथा भी विस्तार से बताई जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार बाल गोपाल जब 6 साल के थे। तो वे अपनी माता से कहने लगे कि मां अब मैं अब बड़ा हो गया हूं और इसलिए अब बछड़े चराने नहीं जाऊंगा। मैं गौ माता के साथ जाऊंगा। यशोदा ने बात को टालते हुए कहा कि अच्छा ठीक है लेकिन एक बार बाबा से पूछ लो।
तब भगवान कृष्ण नंद बाबा के पास गये और कहन लगे कि अब मैं बछड़े नहीं बल्कि गाय चराने जाया करूंगा। नंद बाबा ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कृष्णा की हठ के आगे उनकी एक न चली। फिर नंद बाबा ने कहा कि ठीक है लेकिन पहले जाकर पंडित जी को बुला लाओ ताकि उनसे गौ चारण के लिए शुभ मुहूर्त का पता लगा सकूं।
बाल गोपाल दौड़ते हुए पंडित जी के पास पहुंचे और उनसे कहा कि पंडित जी आपको नंद बाबा ने गौ चारण का मुहूर्त देखने के लिए बुलाया है, साथ ही बाल गोपाल ने ये भी कहा कि आप आज ही शुभ मुहूर्त बताना तो मैं आपको बहुत सारा मक्खन दूंगा।
पंडित जी नंद बाबा के पास पहुंचे और पंचांग देखकर उसी दिन का समय गौ चारण के लिए शुभ बता दिया। बाबा ने बाल गोपाल को गौ चारण की आज्ञा दे दी। उसी दिन से भगवान कृष्ण गाय चराने जाने लगे। भगवान द्वारा उस दिन गाय चराने का काम शुरू करने की वजह से ही इसे गोपाष्टमी कहा गया।
इस अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष (पर्यावरण) दीपांशु अग्रवाल, जय भगवान गर्ग , श्री संत शरण वर्मा, अनिल गुप्ता, अनिल वाधवा, अमन अरोड़ा,डॉ एस.एन.जायसवाल, अनीता चावला जी व शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसकी जानकारी शाखा सचिव अतुल मित्तल ने प्रेस से सांझा की।
यह भी पढ़ें : Ambala News : चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद