Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
145
Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मुख्यवक्ता को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा शहर के गत शाम अग्रवाल भवन में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, समय प्रतिबद्धता पुरस्कार, परिषद् परिवार के 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित व फन गेम्स आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंरपरा अनुसार सह संरक्षक दीपक राय आनंद, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, डॉ किरण आंगरा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, गीता मेंहदीरत्ता, मीनू एबट द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महिला मंडल द्वारा वंदे मातरम् से बैठक का शुभारंभ किया गया ।

यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने दी। बैठक में विशेष रूप से प्रांतीय संरक्षक अनुज अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा अग्रवाल ने भाग लिया । शाखा सचिव राकेश मक्कड़ ने मंच संचालन करते हुए संवत् 2081 में अब तक हो चुके सेवा प्रकल्प, चल रहा सेवा पखवाड़ा व आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाला सांस्कृतिक पखवाड़ा, भारत को जानो व समूहगान प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस, सामूहिक सरल विवाह समारोह आदि से अवगत कराते हुए सभी सदस्यों से इन सभी प्रकल्पों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत दो बहनों अमीशा व अमृता ने अपने सुंदर युगल नृत्य से की ।

इसके उपरांत अचिंत्य के पंजाबी भांगड़ा, अनवी के अर्ध शास्त्रीय व वामशी के धार्मिक गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को स्तब्ध कर दिया। इसके उपरांत सरोज अग्रवाल द्वारा भजन, प्रियंका अग्रवाल द्वारा गीत, विनोद जांगड़ा द्वारा गीत व दिनेश कांत जिंदल द्वारा आर्ट आॅफ लिविंग बाबत वक्तव्य पेश किया गया। इसके उपरांत परिषद् परिवार के 8 बच्चों को 10वीं 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। सह संरक्षक दीपक राय आनंद ने परिषद् के सूत्रों व कार्यप्रणाली सहित प्रेरक संबोधन दिया। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह समापन व महिला मंडल द्वारा फन गेम्स प्रतियोगिता एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन