Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद् सदर शाखा द्वारा ” गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन ” कार्यक्रम आज जी एम एन पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों व 16 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत व सदस्यों का परिचय स्कूल प्रिंसिपल रितु घई ने करवाया।
प्रांतीय संयोजक वीरेंदर दुरेजा तथा अध्यक्ष बृजेश वर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष रमन चावला ने अपने अपने प्रेरक विचार रखे तथा गुरु शिष्य के बीच मधुर सम्बन्ध को महत्व दिया तथा अनेक इतिहासिक उदहारण दिए। “भारत को जानो” की पुस्तक की एक प्रति स्कूल की प्रधानाचार्य रितु घई को भेंट की गई |
नवीं कक्षा की तुषिता व सातवीं के विशेष को सर्वश्रेष्ठ छात्र /छात्रा के रूप में तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान शालिनी दत्ता व ममता गौसाई को दिया गया इन सभी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सदस्य अमित बंसल ने बच्चों को बुराइयों से दूर रहने व किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई, बच्चों द्वारा पुष्प देकर अपने शिक्षकों का अभिवादन किया गया|
प्रधानाचार्य रितु घई ने भारत विकास परिषद् द्वारा किये जाने वाले प्रकल्पों के लिए आभार व्यक्त किया। कमल चावला ने प्रेरक विचारों के साथ साथ स्कूल प्रशासन का सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रिंसिपल ज्योति नरूला बहल को किया गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित
यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का किया आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि