Ambala News : अंबाला। भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रकल्प प्रमुख भारती खन्ना के नेतृत्व में शहर के 3 स्कूलों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव राकेश मक्कड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को माता पिता, गुरूजन व बड़ों का आदर सत्कार करने के साथ संस्कार देना है। यह कार्यक्रम असैम्बली के समय में किया जाता है व इसमें स्कूल के लगभग सभी छात्र सम्मिलित होते हैं। उन्हें संस्कार व नशा विमुक्त रहने की शपथ दिलाई जाती है। इन कार्यक्रमों के लिए 3 अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिसके तहत पहली टीम में अजय अग्रवाल, भारती खन्ना, मनोज गर्ग, शरद सिंघल व प्रमोद गर्ग ने राधे लाल गीता विद्या मंदिर स्कूल में सुमन व अंजू को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका व छात्रों में प्रतीक्षा व मुस्कान को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसी तरह दूसरी टीम में मीना गर्ग, मेघा गर्ग व रीतिका गर्ग ने सुनीता व हेमा को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका व भूमि व प्रतीक्षा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तीसरी टीम में मनोज गर्ग, राकेश अग्रवाल, राजिन्द्र अग्रवाल, यशस्वी गुप्ता द्वारा शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 5 में सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में अनिता सहगल एवं रमनदीप को एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में शिवानी एवं नीतीश को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा करते हुए बताया कि शाखा हर वर्ष शहर के 20 से अधिक स्कूलों व कालेजों में इस कार्यक्रम का आयोजन करती है व अक्टूबर के पहले सप्ताह में समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है।