Ambala news: भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा ने की ब्रेड, दूध व फल की सेवा

0
156
Ambala News

Ambala news: अंबाला। भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर ने नागरिक अस्पताल अंबाला शहर में मरीजों तथा उनके आश्रितों को फल,100 दूध के पैकेट व ब्रेड उपलब्ध करवाई। इस प्रकल्प के प्रकल्प प्रमुख भी राजेंद्र अग्रवाल रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए शाखा अध्यक्ष  सतीश चावला ने  कहा कि प्रभु ने हमें इतना सक्षम बनाया है तो हमें समाज के लिए कुछ ना कुछ विशेष करना चाहिए।क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है। इस तरह का पुण्य कार्य हमें जीवन में करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कार्य करने से पहले यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह कर्तव्य समझकर, बिना किसी उपकार की भावना से और योग्य व्यक्ति के लिए ही किया जाए। शाखा सरक्षक राजकुमार अग्रवाल  ने शाखा के आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर बोलते हुए यह कहा कि मरीजों की सेवा करना एक  सर्वश्रेष्ठ कार्य है। गरीब,असहाय दीन-दुखी की सेवा ही भगवान की सेवा के समान है।

इस अवसर पर शाखा के सचिव अतुल मित्तल वित्त सचिव अरविंद धीमान, उपाध्यक्ष (संस्कार) ऋषभ गोगना, निर्मल मेहरा, मदन कुमार गर्ग, मुकेश कुमार, जश्न अग्रवाल, वी.के.शर्मा व संतोष गर्ग, ट्विंकल अग्रवाल उपस्थित रहे। इसकी  जानकारी शाखा सचिव अतुल मित्तल ने प्रदान की।