Ambala News : भारत विकास परिषद ने सांस्कृतिक सप्ताह मनाया

0
186
Ambala News : भारत विकास परिषद ने सांस्कृतिक सप्ताह मनाया
जन्माष्टमी पर विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चे।

Ambala News | अंबाला। भारत विकास परिषद प्रांतीय निदेर्शानुसार 10.08.2024 से 09.09.2024 संस्कृति सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत सदर शाखा द्वारा गोद लिए स्कूल एस डी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल तोपखाना में 24.08.2024 दिन शनिवार को स्कूल की प्रधानाचार्य व शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति नरूला बहल की देख रेख में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बहुत सुन्दर ढंग से बच्चों द्वारा झांकियों के रूप में प्रस्तुत किया गया प्रत्येक बालक ने बाल कृष्ण तथा बालिका द्वारा राधा जी का मोहक छवि धारण की गई थी।

जिसमें गोपियों संग नृत्य करते तथा झूला झूलते श्री कृष्ण, गोकुल वासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर धारण करते हुए श्री कृष्ण, अपने बाल सखा सुदामा जी के पाँव पखारते हुए श्री कृष्ण, श्री कृष्णा जी के बाल रूप को झूला झुलाते गोकुल वासी ।

उपरोक्त झांकियों द्वारा जो छवि स्कूल द्वारा प्रस्तुत की गई उसमे स्कूल प्रशासन द्वारा की गई मेहनत बहुत ही उत्साहवर्धक रही सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया तथा स्कूल की प्रस्तुति को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष बृजेश वर्मा , सचिव नरेश मुदगल , शाखा संरक्षक राजकुमार शर्मा , उप प्रधान एडवोकेट जगदीश कुमार , सदस्या जसविंदर कौर तथा हेमलता जी शाखा की ओर से तथा स्कूल प्रशासन के साथ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी रिवरसाइड स्कूल में जन्माष्टमी मनाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई