Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के नर्सरी विंग में भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों का जोश देखते ही बनता था । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास की भावना का विकास करना था।

बच्चों ने भगवान कृष्ण, राम और माता के भजन सुनाए, तो वंही कुछ ने हनुमान चालीसा ,गुरबाणी तथा बहुत से अन्य भजन सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों के भजन से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बच्चों द्वारा सुनाए भजनों की प्रशंशा की तथा भविष्य में भी इसी तरह जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे, यह आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Kalka News : जनता की सेवा ही हमारा संकल्प : कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन