Ambala News : भजन पार्टियां लोक गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी

0
119
Ambala News : भजन पार्टियां लोक गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
भजन पार्टी गामीणों को जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला। सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप बराड़ के निदेर्शानुसार विशेष प्रचार अभियान के तहत प्रदेश सरकार की साढ़े 9 सालों की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय नियमित, अनुबंधित और सूचीबद्ध पार्टियां गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही है।

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि गीतों व भजनों के माध्यम से कलाकारों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल मजदूर कैंटीन, बेटियों के हित में चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, कन्यादान योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, अंत्योदय अन्न योजना, जनऔषधी केन्द्र, आयुष्मान कार्ड़, हैप्पी कार्ड जैसी कर्इं योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है।

इसके साथ-साथ विभिन्न पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं का घर बैठे मिल रहा लाभ के बारे में भी आमजन को जानकारी दी जा रही है। आमजन द्वारा विशेष प्रचार के माध्यम से कलाकारों द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे गीतों व भजनों के माध्यम दी जा रही जानकारी की सराहना की।

विभागीय भजन मंडली द्वारा अब तक मोखामाजरा, ललाना, जलालपुर, चुडियाला, चुडियाली, दुबली, खानपुर, धुराला, दिनारपुर, घसीटपुर, नगला व हरियोली इत्यादि गांवों में गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यो के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान अम्बाला जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। जिले में विभागीय, नियमित और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम देंगी।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में दिया एसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की