Ambala News कावड़ यात्रा करने से पहले कावड़िए नजदीकी थाना में करवाएं रजिस्ट्रेशन: एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया

0
204
Before traveling to Kavad Yatra, Kavadis should get themselves registered in the nearest police station

अंबाला। जुलाई 2024 से सावन महीने के साथ ही कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। सावन महीने में हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़िए अपने-अपने शहर/गावँ के मन्दिरों में गंगा जल चढ़ाते है। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन में बड़ा उत्साह देखा जाता है। युवाओं से लेकर, बुजुर्ग और महिलाएँ भी बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर आती है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर कावडियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इस बार विशेष नियम बनाए गए है। इन नियमों के अनुसार कांवड़िए अपने साथ भाले, त्रिशुल या किसी अन्य प्रकार का हथियार साथ लेकर ना जाए। कावड यात्रा मे जाने वाले सभी श्रद्वालु अपने नजदीक थाना में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए। सभी कांवड़िओं के लिए आईडी कार्ड रखना अनिवार्य रहेगा। इस दौरान कावड यात्रियो से अपील की जाती हैं कि वो किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें व सडक पर र्निधारित लाईन में चलते हुए यातायात के नियमो का पालन करें। बिना साईलैंसर की बाईकों का इस्तेमाल ना करें तथा शान्तिपूर्वक इस कावड यात्रा में शामिल हो।

आपात स्थिति में तुरन्त मदद को तैयार

एसपी सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जितने भी रूट कांवड़ियों द्वारा यूज किए जाएंगे, वहां पर सहायता के लिए पुलिसकर्मी व वाहन तैनात रहेंगे। अगर कोई सड़क हादसा हो भी जाता है, तो उसके लिए भी मैडिकल सुविधाओं का पूरा इन्तजाम प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी किये गए दिशार्निदेशो की पालना करते हुए अपनी कावड यात्रा पूर्ण करें।
शिविर लगाने वाली संस्था शिविर लगाने से पहले पुलिस को दे सूचना सडक के बाएं तरफ (लेफ्ट) में र्निधारित दूरी पर लगाए शिविर व सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी दिए गये निर्देश।
अंबाला एसपी सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाली संस्थाओ से अपील की गई हैं शिविर लगाने की सूचना नजदीकी थाना को दें शिविरों को सडक के बाएं तरफ (लेफ्ट) में र्निधारित दूरी पर लगाए  व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया। किसी भी आपात ििस्थत में डायल 112 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकतें हैं। अम्बाला पुलिस सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।