Ambala News | अंबाला । स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम महत्व हैं। स्वच्छता के प्रति हमें स्वयं सचेत रहना चाहिए तथा दूसरों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है। यह अभिव्यक्ति एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने शुक्रवार को लाल कुर्ती, स्टाफ रोड़ पर स्वंय श्रमदान करने के उपरांत कही।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने लाल कुर्ती स्टाफ रोड पर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ स्वयं श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने इस मौके पर कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में हर शुक्रवार को श्रमदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा, सम्बन्धित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रो मे श्रमदान करते लोगों को स्वच्छता के साथ जोडेंगे।
उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि हमें अपने आस पास स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कार्य करना है। स्वच्छता को अपनाकर अनावश्यक बीमारियों से भी बचा जा सकता है। श्रमदान के दौरान उन्होने जहां स्पाटू रोड पर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया वहीं स्वर्ण जयंती पार्क में श्रमदान करते हुए स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया। एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्चा में शामिल करना है।
जब हमारा आस-पास का वातावरण साफ सुथारा होगा तो हम अनावश्यक बीमारियों से बच सकेंगे। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान की इस मुहिम से सभी लोग जुडकर वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि इस अभियान से न केवल स्वयं बल्कि दूसरे लोगों को भी इस अभियान से जोडने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बैनीवाल व अन्य टीम के सदस्यों ने जेसीबी के माध्यम से सडक के किनारे जहां पर मलबा या कूडा-कर्कट था उसे वहां से उठवाने का काम किया तथा स्वच्छता की इस मुहिम में सबको आगे आने के लिए प्रेरित भी किया।
इस दौरान नगर परिषद के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी स्वच्छता को बनाए रखने मे अपना योगदान देने बारे कहा। इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बैनीवाल, नगर परिषद से रेखा शर्मा के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Ambala News : उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…