Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रतियोगिता  का आयोजन

0
84
Ambala Local News

Ambala News : अंबाला। अंबाला कैंट सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट के कंप्यूटर साइंस एसोसिएशन द्वारा  ”बी जी एम आई (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) प्रतियोगिता ” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गेमिंग के प्रति छात्रों के उत्साह को बढ़ावा देना, उनमें टीमवर्क की भावना का विकास करना और डिजिटल कौशल को निखारना है। प्रतियोगिता  का आगाज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर सिंह, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. गिरधर गोपाल, एसोसिएशन प्रभारी डॉ मीनाक्षी गुप्ता  की उपस्थिति मे किया गया। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शको ने भी प्रतियोगिता  का बहुत आनंद उठाया प्रतियोगिता  में छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के अंत मे एसोसिएशन प्रभारी डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने सभी स्टाफ के सदस्यों और एसोसिएशन टीम मेंबर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।