Ambala News: देव समाज कालेज फॉर गर्ल्स में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
131
Ambala News

Ambala News: अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स  अंबाला शहर में  सियारा टेक्वीशन संस्था  के  मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेंद्र ने व जसप्रीत ने डिजिटल मार्केटिंग , कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं  साइबर क्राइम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता  पर  एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम का संयोजन कंप्यूटर विभाग की प्रभारी प्रो. कीर्ति गुप्ता और करियर एन्ड गाइडेंस विभाग की प्रभारी प्रो नीतिका बजाज की देखरेख में हुआ ।

जिसमें उन्होंने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग ,कृत्रिम बुद्धिमत्ता  के बारे में अवगत कराया ’ इसके साथ उन्होंने छात्राओं को आजकल की बढ़ती हुई समस्या साइबर क्राइम में इससे हो रही ठगी  से कैसे बचा जा सकता है के उपाय बताएं ।

इसके साथ उन्होंने छात्राओं  को यह भी बताया कि वह अपना करियर कृत्रिम बुद्धिमत्ता  में कैसे सुनिश्चित कर सकती हैं इसके लिए उन्होंने छात्राओं को कुछ स्किल एनहांसमेंट कोर्सेज के बारे में भी बताया  ।

कंप्यूटर विभाग की प्रो. कीर्ति गुप्ता ने भी छात्राओं को आजकल के बढ़ते हुए  डिजिटल क्राइम से बचने के कुछ नियम बताए जैसे हमें किसी के साथ भी ओटीपी को नहीं शेयर करना चाहिए, अपने डेबिट कार्ड की या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ सांझा नहीं करनी चाहिए, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए,  आॅनलाइन किसी के झांसे में भी नहीं फंसना चाहिए और आजकल बहुत तेजी से बढ़ते हुए  वॉइस क्लोनिंग के अपराध से बचने के लिए कॉल कर मदद मांगने वाले को क्रॉस चेक करने के बाद ही रुपये ट्रांसफर करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा,  प्रो. नीतिका बजाज, प्रो. कीर्ति गुप्ता  मौजूद रहे।

प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा  ने भी  छात्राओं को कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को डिजिटल लिटरेट होना तो जरूरी है ही साथ ही साथ बढ़ते क्राइम से कैसे बचा जा सकता है यह भी जानना बहुत जरूरी है ।

उन्होंने छात्राओं को यह भी कहा कि यदि कोई ठगी का शिकार हो जाए तो 1930 पर कॉल कर शिकायत दें।