Ambala News : एसडी कॉलेज में नशे से दूर रहने बारे किया जागरूक

0
122
Ambala News : एसडी कॉलेज में नशे से दूर रहने बारे किया जागरूक
रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
  • नशा बेचने वालो की सुचना हैल्प लाईन नंबर 972990117 पर दें सूचना

Ambala News | अंबाला । एसपी सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ-साथ युवाओं को नशे से बचाने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा जगह-जगह नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में आज 12 अगस्त 2024 को एन्टी नारकोटिक सैल अम्बाला के उप-निरीक्षक गुरदर्शन सिहँ व उनकी टीम ने एसडी कालेज अम्बाला छावनी में जागरूकता अभियान चलाकर छात्र/छात्राओं/शिक्षकों को नशे से बचाव हेतू विशेष जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अक्सर 16-30 वर्ष की आयु में नशे का शिकार होते है और धीरे-धीरे नशे के चक्रव्यूह में फँस जाते है। बच्चे को जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता है, ड्रग्स खरीदता है, जब घर से पैसे मिलने बन्द हो जाते है तो वह छोटी मोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। उन्होनेंं कहा कि इस कार्य में नागरिक पुलिस को पूर्ण सहयोग दें।

नशा बेचने वालों की सूचना 9729990117 पर दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। अधिक मात्रा में नशा पकड़वाने वालों को पुलिस अधीक्षक अम्बाला की तरफ से उचित ईनाम दिलाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह नशे की लŸा में न पड़ें और यदि कोई उन्हें इसमें ड़ालना चाहता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

युवावर्ग पढ़ाई में अपना मन लगाये और अपना भविष्य अन्धकारमय होने से बचायें। नशा आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक है जो आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युंवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है। नशे से दूर रहते हुए अच्छे कार्यो द्वारा अपने परिवार व देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला छावनी में 13 अगस्त को आयोजित होगी विशाल तिरंगा यात्रा