- युवा शक्ति के साथ सामाजिक बदलाव की ओर कदम: डॉ. आभा बंसल
Ambala News | अंबाला । अंबाला सिटी स्थित एस.ए. जैन कॉलेज में रेड रिबन क्लब और एंटी-ड्रग अवेयरनेस सेल ने एन.एस.एस यूनिट्स और एनसीसी के सहयोग से एचआईवी/एड्स और नशा मुक्ति जैसे दो प्रमुख सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
इस अभियान के तहत, छात्रों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने और विश्व एड्स दिवस मनाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इसके अतिरिक्त, आम जनता और छात्रों को इन गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टरों और नारों के साथ एक जागरूकता रैली आयोजित की गई।
यह रैली कॉलेज के आस-पास के क्षेत्रों से गुजरते हुए तंदूरा बाजार और नॉवेल्टी चौक तक पहुँची। प्राचार्य डॉ. आभा बंसल ने सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि युवा इन समस्याओं को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ. सुमिता गुलाटी और एंटी-ड्रग अवेयरनेस सेल की समन्वयक डॉ. नवलीन कौर ने कार्यक्रमों के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। एन.सी.सी प्रभारी डॉ. बलवान सिंह; एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी अतुल शर्मा, ने भी इन गतिविधियों के समन्वय में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन कार्यक्रमों में 90 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुकेश त्रेहन, डॉ. विनीत जैन, डॉ. अंशुल बंसल, कोमल अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Ambala News : नगर निगम के शिविर में 18 शिकायतों का किया समाधान : संयुक्त आयुक्त