आज समाज डिजिटल, Ambala News:
आज 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग संस्थान को श्री कृष्ण ज़िला अम्बाला के प्रधान श्री सुरिंदर अरोड़ा जी द्वारा वार हीरोज स्टेडियम में आयुष विभाग एवम हरियाणा योग आयोग के सौजन्य से माननीय ग्रह और स्वस्थ मंत्री श्री अनिल विज जी द्वारा निस्वार्थ सेवाओं के लिए परश्सित पत्र देकर संस्थान को समनित किया।

आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग सेमिनार

Awarded by giving a citation to Yoga Institute

इसके बाद प्रधान श्री सुरिंदर अरोड़ा द्वारा आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग सेमिनार में मानवता के लिए योग क्यों जरुरी है में स्कूल के बच्चों को तथा अन्य स्टाफ को संबोधन किया मुख्यातिथि श्री राजिंदर विज जी तथा आयुष विभाग के अधिकारी ने फूल गुच्छ और शाल से समानिंत किया।

धन्यवाद और आभार व्यक्त

Awarded by giving a citation to Yoga Institute

मैं आदरणीय श्री अनिल विज मंत्री जी का इस सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। तथा सेमिनार के मुखियातिथी श्री राजिंदर विज जी का, आयुष विभाग के सभी अधिकारी गण, योग आयोग के सभी अधिकारियों का और प्रशासन का इस सम्मान के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं तथा मैं प्रशासन को विश्वास दिलाता हूं भारतीय योग संस्थान श्री कृष्ण ज़िला किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन