Ambala News : नगर परिषद ने किसके आदेशों पर रात को तोड़े थड़े : अतुल महाजन

0
116
Ambala News : नगर परिषद ने किसके आदेशों पर रात को तोड़े थड़े : अतुल महाजन
अतुल महाजन।

Ambala News | अंबाला। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अतुल महाजन ने जारी प्रेस ब्यान करते हुए नगर परिषद द्वारा रात के समय में अंबाला छावनी के सदर बाजार में थड़े तोड़ने को लेकर अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े किए। अतुल महाजन ने कहा कि नगर परिषद में आम व्यक्ति अगर कोई शिकायत देता है तो उसकी शिकायत पर कई-कई दिन कार्रवाई नही होती ओर तो ओर यहां तक बोल दिया जाता है कि अपनी टीम अन्य नगर परिषद के कामों में व्यवस्थ है, लेकिन रात के समय में ऐसे किसने नगर परिषद अधिकारियों को आदेश दिए कि रात को थड़े तोड़ने के लिए टीम पहुंच गई। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारी व भाजपा के नेता अगर लोगों व दुकानदारों को सुविधाएं नही दे सकते तो कम से कम लोगों व दुकानदारों के लिए समस्याएं भी खड़ी करने का कोई अधिकार नही है।

अतुल महाजन ने कहा कि एक तो अंबाला छावनी के बाजारों में वैसे ही दुकानों पर ग्राहक नही है, जिसका मुख्य कारण बाजारों की सड़कों की हालत खस्ता है, जिसके चलते ग्राहक दुकानों में आने पर दस बार सोचता है क्योंकि अंबाला छावनी की सड़कों की हालत इतनी दयनीय है कि ग्राहकों व राहगीरों के वाहनों को भी नुकसान होता है। दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा रात के समय थड़े तोड़ने जाने के चलते एक-दो ग्राहक दुकान पर आता भी तो अब वो भी नही पहुंचेगा।

क्योंकि नगर परिषद द्वारा थड़े तोड़े जाने के चलते बाजारों में परेशानी खड़ी हो गई है। अतुल महाजन ने कहा कि नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर दुकानदारों को ना कोई सूचना दी गई ओर ना ही कोई मुनयादी करवाई गई। नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान किसी भी दुकानदार का नुकसान हो सकता था तो उसका जिम्मेवार कौन होता। अतुल महाजन ने सरकार से मांग कि है की अंबाला छावनी में रात के समय जो कार्रवाई की गई है उसकी जांच करवाई जाए ओर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंवाद कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी को लोगो का आशीर्वाद : वरिंदर कपूर

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशे से दूर रहने के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचने को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन मंडलियां लोक धुनों के जरिए जन-जन तक पहुंचा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंडित मोहन लाल बड़ौली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर: संजय शर्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रशासन द्वारा लगाए गए समाधान शिविरों के आ रहे सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें : Ambala News : नूपुर के लिए आवेदन करने की अंतिम दिन 15 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा