Ambala News | अंबाला। सोमवार को परेड़ एकता मंच के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव अतुल महाजन ने अंबाला छावनी कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से मिले ओर वार्ड नंबर 1 में गली, पानी की लाइन व नाली बनवाने बारे ज्ञापन दिया। अतुल महाजन ने कहा कि अंबाला छवानी तोपखाना वार्ड नंबर 1 लोगों को रहते हुए सौ वर्ष हो गए है। लेकिन यहां पर पानी की सुविधा व गली का निर्माण नही किया गया है।
जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतुल महाजन ने सीईओं से कहा कि यहां रह रहे लोगों की परेशानी का जल्द से जल्द हल किया जाए, ताकि बारिशों के दिनों में जलभराव होने से जो परेशानी होती वह ना हो। अतुल महाजन ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार कहती है कि अंबाला छावनी में करोड़ो रुपए के विकास कार्य करवाए गए है ओर करवाए जा रहे है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नही आ रहा है। जिसका उदाहरण अंबाला छावनी वार्ड नंबर 1में साफ देखने को मिल रहा है।
जहां लोगों को कुछ भी सुविधाएं नही दे गई है ओर यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। अतुल महाजन ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओं से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। इस अवसर पर अनिल कुमार, सुनीता देवी, विशाल, विकास, सुशील, अंकित, ईश्वर, हरीमोहन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : पूरे देश में हरियाणा पहला राज्य जहां सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा: अनिल विज
यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने हरियाली अमावस्या पर की भोजन वितरण सेवा