Ambala News : अंबाला। कांउसिल ऑफ सीनियर सिटीजन सोसाइटी की  जनरल मीटिंग फीनिक्स क्लब अंबाला छावनी में हुई जिसका अध्यक्षता भूषण गुप्ता ने की। जिसमें सर्वसम्मति से अगले दो साल के लिए राम नारायण मदान को चेयरमैन, सुभाष खुराना को वाईस चेयरमैन, अश्वनी दीवान को प्रधान, गुलशन छाबड़ा वाईस प्रेसींडेंट और अशोक छाबड़ा को सेक्रेटरी बनाया गया, एस.आर. गाभा को फाईनेंस सेक्रेटरी, गुलशन नागपाल को सहायक फाईनेंस सेक्रेटरी, अशोक दुआ तथा विजय कुमार नन्दा को आरगेर्जाईनिंग सेक्रेटरी, भूषण गुप्ता चेयरमैंन एडवाइजरी कमेटी, अशोक आहूजा मैम्बर एडवाईजर, जे.पी. आहूजा मैम्बर एडवाईजर, देवेन्द्र मोहन शर्मा, बृज गुप्ता, अमरनाथ आहूजा, आर.पी. नांरग, सुदर्शन मदान  को एग्जैटिव मैम्बर बनाया गया।  कार्यक्रम में गोल्डन ऐज में ओमेश गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  राजेन्द्र नागपाल, प्राणनाथ शर्मा, सुभाष खुराना, नरेश जौली ने सुन्दर गीत गाकर सभी सदस्यों का मनोरंजन किया।