Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसायटी ने वृद्ध आश्रम एवम दृष्टिहीन महाविद्यालय में किया खाद्य सामग्री एवं फ्रूट वितरण

0
185
Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसायटी ने वृद्ध आश्रम एवम दृष्टिहीन महाविद्यालय में किया खाद्य सामग्री एवं फ्रूट वितरण
वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। एक आशा वेलफेयर सोसायटी, अंबाला छावनी के अध्यक्ष अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता में समाज सेवा प्रकल्प के अंतर्गत प्रकल्प प्रभारी एवम सोसायटी के कोषाध्यक्ष रजनीश खुल्लर एवम सचिव जय कुमार के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम, नजदीक हाथीखाना मंदिर और अंधविद्यालय, नजदीक अंबाला रोटरी केंसर एवम जनरल हस्पताल,अंबाला छावनी में खाद्य सामग्री एवम फ्रूट वितरण का आयोजन किया। वृद्ध आश्रम में सभी सम्मानित वृद्ध लोगो एवम अंध विद्यालय में सभी दृष्टिहीन बंधुओं को फ्रूट वितरण किया गया एवम् संस्थाओं में सूखी खाद्य सामग्री दी गई। इस अवसर पर नानक चंद,राकेश वालिया एवम अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने मासिक हवन यज्ञ किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. (प्रो.) द्वारका प्रसाद को दी श्रद्धांजलि