Ambala News : एसडी कॉलेज में आर्टमेनिया (ललित कला उत्सव) का आयोजन किया

0
174
Ambala News : एसडी कॉलेज में आर्टमेनिया (ललित कला उत्सव) का आयोजन किया
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। अंबाला छावनी स्थित सनातन धर्म कॉलेज में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग ,वुमेन सेल विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा आर्टमेनिया (ललित कला उत्सव) का आयोजन करवाया गया । जिसमें डॉ. विजय शर्मा (डीन आॅफ यूथ एवं कल्चरल अफेयरस),डॉ. सोनिका सेठी (एसोशिएशन डीन, यूथ एवं कल्चरल अफेयरस),प्रो. सरयू , डॉ. कवलीन भारेज( वुमेन सेल विभागध्यक्ष) , प्रो.रेनु , प्रो. याशना बावा (गृह विज्ञान विभागध्यक्ष), डॉ. रिचा सांगवान , प्रो. शाईना ,प्रो. नैन्सी, प्रो. प्रियंका की अहम भूमिका रही ।

यह प्रतियोगिता दो चरणों में करवाई गई । जिसमें आर्टमेनिया के पहले चरण में पोस्टर, पेंटिंग, स्केचिंग, क्ले मॉडलिंग, कोलाज मेकिंग , कार्टून मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया । जिसमें सभी विधार्थियों ने सुंदर -सुंदर कलाओं का प्रदर्शन करके अपने हुनर को दर्शया। आर्टमेनिया के दूसरे चरण में मेहंदी, रंगोली, पौष्टिक आहार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया ।

जिसमें सभी विधार्थियों ने अपनी अलग -अलग प्रतिभाएं दिखाई । रंगोली में विधार्थियों ने फूलों, रंगों व चावलों आदि का इस्तेमाल किया । जिसने सभी दर्शकों का मन मौह लिया । जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एस .डी विद्या स्कूल की निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. निलिंदरजीत कौर संधु रही । इनके कार्यों के लिए इन्हे बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

पुरस्कारों में हरियाणा सरकार व पंजाब सरकार द्वारा पुरस्कार शामिल है। शिक्षा के अलावा इन्हे सोशल सर्विस, काउंसिलिंग, आदि मे भी रुचि रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 105 विधार्थियों ने भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्रो. सरयू, प्रो रेनु , प्रो आरती, प्रो. कवलीन, डॉ. छवि, प्रो. नीलम, प्रो. याशना बावा ,प्रो. दीपक व प्रो. नैन्सी रहे। इन प्रतियोगिताओं का निर्णय इस प्रकार रहा।

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हर्षिता, पुष्कर, अंकिता, (फोटोग्राफी), कौशल, अंजलि, अपूर्वा ( पेंटिंग), पारस, मेघा, गार्गी, (कार्टून मेकिंग) , मुस्कान, रम्या, दीपाक्षि (क्ले मॉडलिंग ), सृष्टि मेहता, रूपांजलि, हरप्रीत कौर (पोस्टर मेकिंग), वंशिका (स्केचिंग), जानवी, ईशा, दिशा (कोलाज) , नेहा, अंजलि, वंशिका ( रंगोली), विशाखा, सृष्टि, दिशा व आरजू और वंशिका को सांत्वना पुरस्कार (मेहंदी) मनिष्का, भूमिका, विशाखा और रुपिंदर को सांत्वना पुरस्कार ( पौष्टिक आहार) रहे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विधार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहे इसके लिए प्रेरित किया जिससे विधार्थियों की स्किल्स बढ़ें ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में हुआ वार्षिक प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : देर रात कांग्रेस की लिस्ट आने पर विज ने कसा तंज