20 दिन की नाट्य कार्यशाला में सीखी कला

0
325
Art Learned in 20 Day Theater Workshop
Art Learned in 20 Day Theater Workshop

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
छावनी में विद्या लक्ष्मी इंस्टीट्यूट में कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप 20 दिन की नाट्य कार्यशाला हुई। इस नाट्य कार्यशाला में विश्व प्रसिद्ध नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की संयोगिता शर्मा की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यशाला में बच्चों को संवाद से जुड़े हर पहलू को सिखाया जाए

Art Learned in 20 Day Theater Workshop
Art Learned in 20 Day Theater Workshop

कलाधारा ग्रुप के निर्देशक अंकुर मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला में स्टेज, मास्क एक्सप्रेशन, डायलॉग, पटकथा और संवाद से जुड़े हर पहलू के बारे में सिखाया जा रहा है। जोकि बच्चों को उनके भविष्य में उनके करियर के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। आने वाले दिनों में इस कार्यशाला में कई प्रशिक्षकों की ओर से जानकारी दी जाएगी। इस बारे में अंकुर मिश्रा ने कहा कि वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को उनके भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से बचाना है।

पढ़ाई के साथ जागरूक रहने की आवश्यकता

अंकुर मिश्रा ने कहा कि अगर कलाकार अपने भविष्य को बनाना चाहता है तो उसको इस विधा के अंदर पढ़ाई का करना बहुत जरूरी है। बहुत से युवा कलाकार इस विधा के चलते जागरूक न होने के कारण अपनी पढ़ाई अपने परिवार से अलग हो जाते हैं। इसकी मुख्य वजह उनको सही मार्गदर्शन ना मिल पाना है। इन्हीं बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए यह कार्यशाला लगाई जा रही है।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले युवा के नाम इस प्रकार हैं आनंद, सिमरन, मनीषा, करण, शिवानी, नीतू, मनप्रीत, साहिल, राहुल, इंदु शेखर, अनिल और विशेष शामिल रहे कलाधारा थिएटर ग्रुप की टीम ने विद्या लक्ष्मी इंस्टीट्यूट और जैन सोडा वाटर का धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल