अम्बाला कैंट से 1.80 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

0
298
Arrested for taking bribe in Ambala
Arrested for taking bribe in Ambala

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
सीबीआई द्वारा हरियाणा के अंबाला कैंट से एक इंजीनियर के साथ रेलवे के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अंबाला में तैनात गिरफ्तार अधिकारियों मेंवरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता और वहीं पर तैनात मुख्य कार्यालय अधीक्षक को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लाखों रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एक इंजीनियर समेत रेलवे के दो अधिकारियों को एक ठेकेदार से 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप यह है कि ठेकेदार से ठेके की कुल रकम का 2% रिश्वत मांग रहे थे।

तलाशी के दौरान बरामद हुआ

ठेकेदार की शिकायत के आधार पर एजेंसी ने एक जाल बिछाया और फिर भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियर सेवा (आईआरएसएसई) के 2010 बैच के अधिकारी लंगयान और प्रवीण कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अंबाला में आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली गई और तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए और साथ ही 1.80 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ जारी है।

मामला यह था

बठिडा के ठेकेदार को दो टेंडर दिए गए है, जिनमें से एक 92 लाख तो दूसरा एक करोड़ 15 लाख रुपये का था। परियोजनाओं के पूरा होने के बाद उन्होंने संशोधित आकलन प्रस्तुत किए थे। जिसमे संशोधित आकलन को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई जो ठेके के कुल मूल्य की दो फीसदी थी। आरोपियों को पंचकूला ने स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है। रिमांड में आरोपितों से बैंक रिकार्ड खंगाला जाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.