Ambala News | अंबाला। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव व श्री विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन धीमान ने सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड का दौरा किया और वहां के लोगों की समस्याएं सुनी उन लोगों ने बताया कि हमारे हाउसिंग बोर्ड में पार्क बना हुआ है और उसके चारों तरफ गंदगी का बुरा हाल है पार्क के बीच में जो बच्चों के खेलने के लिए झूले बने हुए हैं वह भी टूटे-फूटे पड़े हैं|
हमने प्रशासन को कई बार अवगत कराया और प्रशासन ने और सरकार ने हमारी समस्या की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया हम यहां पर नरक का जीवन व्यतीत कर रहे हैं न हाउसिंग बोर्ड में सफाई है ना कोई सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए कोई भी प्रबंध नहीं है बच्चे के खेलने के लिए पार्क में आते हैं परंतु सभी झूले टूटे पड़े हैं पार्क में बुजुर्गों को बैठने के लिए जो वहां पर बेंच लगाए हैं सब का ही बुरा हाल है ।
इसलिए सरकार और जिला प्रशासन लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान देना चाहिए। हम सभी सरकार से और प्रशासन से पूरा जोर मांग करते हैं कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को जल्दी से जल्दी हल करवाया जाए अन्यथा सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड के लोग सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे यह सब जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर उदय राय अनुज कुमार नवरात्र राम अमन कुमार आजाद सिंह राजरानी गुप्ता सीमा देवी और बहुत से लोग मौजूद थे।
Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पतंग महोत्सव का किया आयोजन