Ambala News : शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन आज

0
127
राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर

Ambala News : अंबाला। राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में जिला स्तर के शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन 16 अक्तूबर को किया जा रहा है। इसमें अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर तथा उसके आस पास के बहुत से प्रतिष्ठित, औद्योगिक, छात्र एवं छात्राओं के चयन के लिए आ रही हैं। यह जानकारी जिला नोडल अधिकारी कम प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान भूपेन्द्र सिंह सांगवान ने दी है। उन्होंने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि इस मेले में जीएसए पटियाला, स्टील स्ट्रिप्स लालड़ू, नेक्टर लाइफ साइंस डेरा बस्सी, के बी एस मोटर अंबाला, मेट्रो मोटर अंबाला, सिनर्जी लिमिटेड नालागढ़  इत्यादि बहुत सी प्रतिष्ठित कंपनी आ रही है। जिला अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र या राज्य में स्थित किसी भी आई.टी.आई के पासशुदा छात्र/ छात्राएं इस मेले में शिक्षुता एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु ज्यादा से ज्यादा भाग ले सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी जैसे रिज्यूम, 10वीं , 12वीं की मार्कशीट, आई.टी.आई पास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि लेकर मेले में आए।