Ambala News : राशन डिपो के लाइसेंस लेने के लिए 8 अगस्त तक करें आवेदन

0
130

Ambala News | अंबाला। महानिदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हरियाणा,चण्डीगढ़ के निदेर्शानुसार जिला अम्बाला के विभिन्न क्षेत्रों में नए उचित मुल्य की दुकान के लाईसैंस हेतु अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से 08 अगस्त 2024 तक उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उचित मुल्य की दुकान के लाईसैंस हेतु रिक्त क्षेत्रों की सूचि अन्तयोदय सरल पोर्टल से चैक की जा सकती है।

यह जानकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि जो आवेदक सम्बन्धित क्षेत्रो में राशन डिपु लेने का इच्छुक हो, वह उक्त गांव/वार्ड का स्थाई निवासी हो व उसके पास सम्बन्धित क्षेत्र का परिवार पहचान पत्र हो, आवेदक राज्य वा केन्द्र सरकार का संविदात्मक कर्मचारी न हो, 10+2 पास हो, बेसिक कम्पयुटर व समकक्ष ज्ञान रखता हो, आयु 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो, आवेदक या आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम कोई राशन डिपो नहीं होना चाहिए।

उम्मीदवार गांव/वार्ड के मौजूदा सरपंच/पंच/मयुनिसिपल कमेटी/मयुनिसिपल काउंसिल/मयुनिसिपल कॉरपोरेशन के परिवार का सदस्य, निकट सम्बन्धी तथा रिश्तेदार नही होना चाहिए। उचित मूल्य की दुकान के लाईसैंस के लिए आवेदक अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से 08.08.2024 सांय 5 बजे तक अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से निर्धारित दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकता है। उपरोक्त समयावधि के पूर्व/बाद किया गया आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालू 20 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में रूबिक्स क्यूब सोल्विंग प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा और रोटरी के नए प्रधान दिनेश सेठी ने संभाला कार्यभार