Ambala News: अंशुल बनमाली ट्रस्ट ने बच्चों को दीपावली के अवसर उपहार स्वरूप मिठाई बांटी

0
106
Ambala News

Ambala News: अंबाला। अंशुल बनमाली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी देवी आर्य गर्ल्स हाई स्कूल, रामबाग अंबाला छावनी के प्रांगण में आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को जूते भेंट किए गये और उन्हें दीपावली के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई वितरण की।

प्रधान ओम बनमाली ने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षिकाओं के समूह को बताया कि अपने इकलौते सपुत्र स्वर्गीय अंशुल बनमाली की स्मृति में समाज कल्याण हेतु पिछले वर्ष उन्होंने ट्रस्ट का गठन किया था  और उसके बाद से ही ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति से संबंधित कई प्रकार के सेवा प्रकल्प करता रहा है ।

उसी कड़ी में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा के अनुरोध पर  निर्धन परिवार के छात्र व छात्राओं को ट्रस्ट की तरफ से जूते दिए गए और दीपावलि के त्योहार पर उपहार स्वरूप उन्हें में मिठाई बांटी गई ।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे निर्धन बच्चों के कल्याण के लिए ट्रस्ट की तरफ से इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहेंगे । स्कूल की प्राचार्या ने स्कूल की तरफ से ट्रस्ट का हार्दिक आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग करते रहने के लिए अनुरोध किया

कार्यक्रम में  ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष रचना बनमाली  तथा अतिथियों में समाज सेवी रोटेरियन मधुशील अरोड़ा एवं रोटेरियन अनिल सहगल ने अपनी गरिमा पूर्ण उपस्थिति दर्ज की।चाय पान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।