Ambala News : हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ

0
87
Ambala News : हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ
उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी द्वारा जीआईएमटी कनिपला में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारम्भ कमान अधिकारी कर्नल संजीव कुमार, शौर्य चक्र के नेतृत्व में किया गया। कैंप में अम्बाला, पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, सोनीपत और पानीपत जिलों के 22 संस्थाओं लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। यह कैम्प 01 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगा।

कर्नल संजीव कुमार, शौर्य चक्र ने कहा कि 10 दिवसीय कैंप के दौरान कैडेट्स विभिन्न प्रकार की गतिविधयों जैसे शारीरिक प्रशिक्षण, रायफल प्रशिक्षण, बाधा प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ में उनमें अपने निजी कामों के प्रति निर्णय लेने एवं जिम्मेदारी का भी एहसास होगा।

इस तरफ के कैंप में ज्यादातर सभी गतिविधियां समूह में आयोजित की जाती हैं, जिससे एनसीसी कैडेट्स के मनोबल में वृद्धि होती है। उन्हें यह सिखाया जाता है कि व्यक्तिगत तरक्की के साथ-साथ सामूहिक तरक्की भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के प्रमाण पत्रों के आधार पर कैडेट्स को देश की सेना में सेवा के लिए आवेदन करते समय प्राथमिकता दी जाती है। इस कैम्प में सूबेदार मेजर आॅनरेरी लेफिटनेंट आनंद सिंह, सेना मेडल, सूबेदार मेजर श्वांग गैलसन, 17 पी आई स्टाफ और 06 स्थायी प्रशिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी पार्थ गुप्ता ने नागरिक अस्पताल व अटल कैंसर केयर सेंटर में मरीजों को मिल रही सुविधाओं बारे जानकारी ली