Ambala News : देव समाज कॉलेज में हुआ वार्षिक प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
186
Ambala News : देव समाज कॉलेज में हुआ वार्षिक प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता का आयोजन
स्टूडेंट्स को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर द्वारा वार्षिक प्रतिभा अन्वेषण प्रतियोगिता 9,10 और 11 सितंबर को करवाया गया ।यह कार्यक्रम युवा एवं सांस्कृक्तिक विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देश के अनुसार निर्धारित 9 विधाओ का मंचन करवाया गया।

प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा जी ने छात्राओं को कॉलेज में होने वाली सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बढ़ चढ़ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेना सर्वांगीण विकास के लिए नितांत आवश्यक है। इससे न केवल हमारी प्रतिभा में निखार आता है अपितु आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

कार्यक्रम में छात्राओं ने पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ विभित्र प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी अप्रतिम प्रतिभा से सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को दंग कर दिया । यह गर्व का विषय है कि प्रतिभा के धनी विद्यार्थी इस कॉलेज का अहम हिस्सा है। प्रतिभा प्रदर्शन के प्रथम दिवस 08 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई ।

10 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठ विधा का मंचन किया गया। प्रतिभा प्रदर्शन के तीसरे दिवस 11 सितंबर को संगीत वाद्ययंत्र, गायन और मोनो एक्टिंग और मिमक्री, नृत्य विधा का मंचन किया गया। मोनो एक्टिंग में सामाजिक कुरीतियां जैसे कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जैसे विषयों को कला के माध्यम से अवगत कराया।

नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों हरियाणा का हरियाणवी, कटेंपरेरी बॉलीवुड, जैसे विभिन्न नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति द्वारा अनेकता में एकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पुरस्कार विजेताओं के नाम इस प्रकार है-संगीत वाद्य यंत्र में प्रथम खुशी, द्वितीय सिमर , तृतीय सुखजिंदर, गायन प्रतियोगिता में प्रथम अंशु, द्वितीय हिमांशी, तृतीय गुरप्रीत, मोनो एक्टिंग मे प्रथम मनप्रीत कौर, द्वितीय प्रांजल व तृतीय खुशी एवं मिमिक्री में प्रथम नवजोत , द्वितीय मुस्कान मित्तल, तृतीय नवदीप व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम टीम बी( जैस्मिन, हिमांशी, मुस्कान )बी कॉम, द्वितीय टीम डी( मेघु शर्मा मनप्रीत ,मुस्कान बीकॉम, तृतीय टीम ए( सुनैना, वर्षा, रीना) बी ए व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान (बीकॉम) , द्वितीय किरन(बीकॉम), तृतीय आरजू(बी ए)। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम नवदीप , द्वितीय सानिया शर्मा, तृतीय डिंपी रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रांजल , द्वितीय नैंसी, तृतीय मुस्कान तथा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम मिन्नत द्वितीय सानिया शर्मा तथा तृतीय जसप्रीत कौर रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देर रात कांग्रेस की लिस्ट आने पर विज ने कसा तंज