Ambala News : सोहनलाल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया

0
179
Ambala News : सोहनलाल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया
विद्यार्थी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देते हुए।

Ambala News | अंबाला। सोहनलाल डी ए वी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में विशिष्ट अतिथि जे एस नैन, गुलशन चाँदना, जी एस चोपड़ा, अनिल गुप्ता ने शिरकत की।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद गायन, नृत्य, कव्वाली तथा लघु नाटिका के द्वारा समा बंध गया। प्रधानाचार्या नीरू अरोड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया तथा कक्षा 9वी तथा 11वीं के पोजीशन होल्डर को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में स्कूल मैनेजर डॉक्टर विवेक कोहली जी, एल एम सी सदस्य , सभी डीएवी तथा नॉन डीएवी संस्थान के प्रिंसिपल्स, ह्यूमन फाउंडेशन के सदस्य, रोटरी क्लब के सदस्य, पूर्व प्रिंसिपल , प्रेस से आए हुए सदस्य तथा अभिभावक गणों ने शिरकत की। स्कूल प्रिंसिपल नीरू अरोड़ा जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक