Ambala News : तनेजा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का किया आयोजन

0
102
Ambala News : तनेजा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का किया आयोजन
मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । तनेजा पब्लिक स्कूल में 17 दिसंबर को वार्षिक उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। ए डी गांधी (समाज सेवक), डॉ विनय मल्होत्रा, डॉ नवीन गुलाटी नवीन भाटिया , मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अरुण गोयल प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तिलक राज तनेजा, संगीत तनेजा, वंश तनेजा, चिराग तनेजा, गरिमा तनेजा, प्रीती भाटिया, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

छात्रों ने समूह गीत, समूह नृत्य (पंजाबी, हरियाणवी, डांडिया), हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पेड़ ना काटो लघु नाटिका और डांस के माध्यम से बच्चों को पेड़ों की महत्वता के बारे में बताया गया। कोरोना लघु नाटिका के माध्यम से चिकित्स्कों द्वारा किए गए परिश्रम को दर्शाया गया और यह भी बताया गया कि किस प्रकार कठिन चुनौतियों का सामना करने से कभी घबराना नहीं चाहिए।

बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से किया कला का प्रदर्शन

ओलंपिक लघु नाटिका के माध्यम से हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा किये जा रहे, उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाया और यह भी बताया कि किस प्रकार बेटियों द्वारा हरियाणा का नाम रोशन किया गया जा रहा है। मोबाइल के दुरुपयोग को दिखाते हुए कैसे उसका सदुपयोग किया जाए, यह भी बच्चों को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।

शैक्षणिक एवं सह- पाठ्यक्रमी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने अभिवादन में ए.डी. गाँधी व डॉ. विनय मल्होत्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की।

उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह- पाठयक्रर्मी उपलब्धियो के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया। अरुण गोयल द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन कर रहे छात्रों द्वारा अविभावको से भी उनका अनुभव जाना।

सभी अविभावको ने कार्यक्रम को सराहा। अंत में छात्रों द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी का पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा व् गिद्धा प्रस्तुत किया गया, जिसने माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। प्रबंधक समिति से तिलक राज तनेजा, संगीत तनेजा द्वारा अतिथियों प्रतिभागियों शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Ambala News : बैंक स्क्वेयर कम शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी : मंत्री अनिल विज