Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ में वार्षिक उत्सव का किया आयोजन

0
344
Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ में वार्षिक उत्सव का किया आयोजन
कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देते बच्चे।

Ambala News | अंबाला । सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल शेरगढ़ साहा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव का मुख्य विषय “नवरस”था, जिसका उद्देश्य लोगों को नौ रंगो से परिचित कराना था। कार्यक्रम के आरंभ में सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका गुलाटी की देखरेख में हुआ। मंच का संचालन रोली रानी तिवारी एवं कविता शर्मा  ने किया। इस मंच के संचालन में विद्यालय की होनहार विद्यार्थियों में हरमाइनी, सुखमन, यशिका एवं लवप्रीत का विशेष योगदान रहा।

मुख्य अतिथि के तौर पर विनोद गोयल एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में विजय गोयल, कृष्ण गोयल, सुमित त्यागी, विकास दीप, अशोक अरोड़ा एवं आचार्य कृष्ण देव चतुवेर्दी को  विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

विद्यार्थियों ने उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सरपंच एवं अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित से किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इस वार्षिक उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य केंद्र विद्यालय की प्रदर्शनी रही । इस प्रदर्शनी में आर्ट एंड क्राफ्ट एवं विज्ञान से संबंधित अनेक वर्किंग मॉडल्स की प्रस्तुति की गई ।जिसका सभी अभिभावकों ने आनंद उठाया। विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आरंभ श्रीगणेश जी की आराधना एवं सरस्वती वंदना से किया गया ।

वार्षिक उत्सव का आरंभ नव रस के प्रथम रस श्रृंगार रस से किया गया जहां राधा कृष्ण के अमूल्य प्रेम को विद्यार्थियों ने बड़े सुंदर रूप में प्रदर्शित किया। वहीं बलवाड़ी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने वी आर ए फैमिली के रूप में वात्सल्य रस को बड़े ही सुंदर रूप में अपने नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। इसी बीच विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सुखीजा ने वार्षिक रिपोर्ट को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार श्री विजय गोयल एवं विनोद गोयल के कर कमलों द्वारा वितरित किए गए।वार्षिक परीक्षा परिणाम के तुरंत बाद नवरस के रूप में प्रस्तुति करते हुए कक्षा आठवीं एवं नौवीं के छात्रों ने रौद्र रस के रूप में कलयुग को  नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया जिसने  सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रबंधक विजय गोयल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके तुरंत बाद ही कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने “नवरसह्व के रूप वीभत्स रस पर अपनी घृणा, ईर्ष्या को प्रदर्शित करते हुए एक नृत्य  प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में पंजाब की शान भांगड़ा से किया गया|

जिसे कक्षा 10वीं ,11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सुखीजा तथा उप- प्रधानाचार्या डॉ मोनिका गुलाटी ने मुख्य अतिथि विजय गोयल एवं विनोद गोयल एवं बुलाए गए सम्माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया।

Ambala News : नगर निगम शिविर में आई 24 शिकायतों में से 20 का किया समाधान : सचिन गुप्ता