Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर गली जट्टा में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसायटी रजि. (स्थापना 1980) की ओर से मुख्य कार्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अंजुमन के सदर सैयद अहमद खान ने राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने की रस्म अदा की और तिरंगे को सलामी दी। झंडे के बाद लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद शाहबाज कासमी, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अयान, अबदुल कादिर, शकील अहमद, मोहम्मद सलीम, कारी उजैर अहमद, कारी मो. राशिद, रिज्जुक तुल्ला खान, नौशाद हुसैन, अबरियाज राजपूत, शकील अहमद, सलीम अहमद, कमरूल इस्लाम, अब्दुल वली, असद अहमद, नासीर हुसैन, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ अनाज मंडी में एसडीएम यश जालुका ने किया ध्वजारोहण और परेड की ली सलामी