Ambala News : अनिल विज ने लिया जलभराव का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

0
93
Ambala News : अनिल विज ने लिया जलभराव का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
अनिल विज जलभराव वाले एरिया का जायजा लेते हुए।

Ambala News| अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री एवं अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कैंट के लोगों को किसी परेशानी में नहीं देख सकते। पिछले साल बाढ़ के कारण लोगों को हुई तकलीफ को दूर करने के लिए इस बार अनिल विज ने अंबाला कैंट के कई इलाकों में स्टॉम वाटर मैनेजमेंट सिस्टम चालू करवाया था और बुधवार देर रात को हुई बरसात के बाद चालू किए गए सिस्टम का लाभ जमीन पर दिखाई दिए।

विज की माने तो इस सिस्टम के कारण जितनी तेजी के साथ बरसाती पानी की निकासी हुई है, वह इससे पहले कभी नहीं हो पाई थी। बुधवार देर रात को बरसात शुरू होने के बाद अनिल विज सुबह 5 बजे ही अंबाला छावनी के तमाम इलाकों का निरीक्षण करने निकल गए थे। अनिल विज ने 12 क्रास रोड, सदर बाजार, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष पार्क, ट्रिब्यून कालोनी, टांगरी नदी, शास्त्री कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया सहित इलाकों का निरीक्षण किया।

विज ने पाया कि ट्रिब्यून कालोनी, हाउसिंग बोर्ड व कस्तुरबा कालोनी मिल के पीछे के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर पानी की निकासी धीमी नजर आई। विज ने मौके से ही ईओ नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ के अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारी को बरसाती पानी की निकासी के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड में पुलिया तोड़कर बरसाती पानी की निकासी करने निदेश दिए। वहीं अनिल विज ने स्टॉम वाटर मैनेजमेंट की जमकर सराहना की।

विज ने कहा कि जिस तरह बारिश आई थी, अंबाला में कई कई घंटे पानी नहीं उतारा था, लेकिन स्टॉम वाटर पाइप लाइन बिछाई गई है कि अंबाला छावनी के अधिकतर इलाकों से पानी दो घंटे से भी कम समय में उतर गया। अनिल विज टांगरी बांध पर बने सिंचाई विभाग के बरसाती पानी निकासी के सिस्टम को देखने गए, जिसे देखकर वह काफी संतुष्ट दिखाई दिए।

अनिल विज ने कहा कि जल्द ही यहां पर एक ओर मोटर लगाई जाएगी, ताकि पानी की निकासी तेज हो सके। साथ ही लोगों ने भी अनिल विज से कहा कि जितनी तेज बरसात आई थी निश्चिततौर पर उन्हें डर था कि कई घंटों तक बरसाती पानी की निकासी नहीं होगी, लेकिन बरसात रुकने के लिए देर बाद ही तेजी से पानी उतरने लगा। लोगों ने विज से मांग की कि भविष्य में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, ताकि पानी जमा ही न हो और तुरंत बरसात के बीच में ही पानी उतर आए। विज ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग और समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 22 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने किया सरकार के विरोध का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत, तो जलभराव बन गया मुसीबत