Ambala News : इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था वो अब कभी दोबारा नहीं होगा : अनिल विज

0
222
Ambala News : बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया - अनिल विज
अनिल विज

Ambala News | अंबाला। केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसको लेकर राजनीती लगातार गमार्ती जा रही है, विपक्ष सरकार के इस फैसले को लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है और पक्ष -विपक्ष के कई नेताओं की बयानबाजी भी इस मामले में देखने को मिल रही है, वहीं इसे लेकर हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व अंबाला छावनी के मौजूदा एमएलए अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेकर यह कहने की कोशिश की है कि जो इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया था अब कभी भी ऐसा दोबारा ना हो पाए।

वहीं सरकार के इस निर्णय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाये गए सवालों पर भी अनिल विज ने पलटवार किया। भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है , जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व अंबाला छावनी के मौजूदा एमएलए अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार के इस निर्णय को लेकर कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के निर्णय से सरकार यह कहने की कोशिश कर रही है कि इंदिरा गांधी ने 1975 में इमरजेंसी लगाकर जो किया, जब सभी मौलिक अधिकारों को रद्द कर दिया गया था, मीडिया पर पाबन्दी लगा दी थी, लाखों लोगों को जेलों में डाल दिया था, अब कभी भी ऐसा दोबारा ना हो पाए।

अनिल विज ने कहा कि इंदिरा गांधी के वंशजों को हाथ में संविधान लेकर शर्म आनी चाहिए। अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह अधिकार नहीं है कि वो संविधान की बात करें क्योंकि वो संविधान के हत्यारे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हत्यारे हाथ में संविधान उठाकर अपना चेहरा साफ करने की कोशिश कर रहे हैं।

अब जो गलत करेगा वो भरेगा , इसमें खड़गे जी को तकलीफ क्यों होती है: अनिल विज

केंद्र सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब आपकी सरकार ने ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल कर के 95% विपक्ष के नेताओं पर केस थोपे, कई चुनी हुई सरकारें गिराई, राजनीतिक दलों को तोडा, तो वो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?

खड़गे के इस बयान को लेकर अनिल विज ने तीखी प्रतक्रिया दी है, अनिल विज ने कहा कि खड़गे जी को मालूम होना चाहिए कि ये जो संस्थाएं हैं ये देश की बहुत ही प्राच्यस्चित संस्थाएं हैं और ये अपने विवेक से काम करती है ये सरकार के दबाव में काम नहीं करती हैं , अब जो गलत करेगा वो भरेगा , इसमें खड़गे जी को तकलीफ क्यों होती है।

राहुल गांधी स्मृति ईरानी के बहाने, वो अपने मकान खाली करने के समय की बात कहना चाह रहे: अनिल विज

स्मृति ईरानी समेत चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने 11 जुलाई को लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। यह खबर सामने आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को ट्रोल किया जा रहा था। यह देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता स्मृति ईरानी का बचाव किया है।

राहुल ने एक पोस्ट में लिखा- ‘जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी और नेता के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।’ , राहुल गाँधी के स्मृति ईरानी के बचाव में इस बयान को लेकर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी , उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी के बहाने, वो अपने मकान खाली करने के समय की बात कहना चाह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार – मंगू राम कंजाला

यह भी पढ़ें : Satnali News : पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आरपीएस स्कूल के अंशुल ने सीए फाईनल व 9 विद्यार्थियों ने सीए इन्टरमिडियट् की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हेमसा प्रतिनिधि मंडल और निदेशक सेकेंडरी स्कूल के बीच एक बार फिर हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : बीएससी मैथ्स ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर में यदुवंशी के 6 विद्यार्थियों ने टॉप 10 स्थान पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के चौथी काउंसलिंग 15 जुलाई को