Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “जिस पार्टी के 16 साल से हरियाणा में चुनाव नहीं हुए उसे (पार्टी) रद्द कर देना चाहिए। वही, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष कटे हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कुछ इस तरह लड़ते है, जैसे सब्जी मंडी में आढ़ती सब्जियों के लिए मोल भाव करता है”। विज आज पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस ने चुनाव मीटिंग का आयोजन किया था, जिसे रद्द कर दिया गया है, इस बात पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि “जिस पार्टी के 16 साल से हरियाणा में चुनाव नही हुए, क्या उसे पार्टी स्वीकार किया जा सकता है? वास्तव में चुनाव आयोग को इनकी मान्यता रद्द करनी चाहिए और उनका सिंबल सीज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है बल्कि ये तो ग्रुप है कही बापू बेटा है, कहीं सुरजेवाला है तो कहीं शैलजा है, जो आपस में लड़ रहे है। ठीक उसी तरह जिस तरह सब्जी मंडी में आढ़ती बाजार में सब्जियों का मोल भाव करते है। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान किया है जिसको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो चुकी है, मुकाबला सिर्फ़ और सिर्फ़ मुख्य पार्टियों यानि दो पार्टियों के बीच है।
अब यहां कोई भी किसी के साथ गठबंधन करे, इसका कोई महत्व नहीं है। चुनाव हों रहे है खेलना तो सभी ने है जैसे भी खेलें”। वही, पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वे (दुष्यंत चौटाला) दोबारा भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, जिसे लेकर विज ने हंसते हुए कहा कि “हम भी कहां कर रहे है, हम तो चुनाव अकेले लड़ रहे हैं”।
यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन