Ambala News : राहुल गांधी अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले में लड़ कर देख लें, उनको अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा: अनिल विज

0
232
Ambala News : राहुल गांधी अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले में लड़ कर देख लें, उनको अपनी लोकप्रियता का पता चल जाएगा: अनिल विज

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक बड़ा चेलेंज करते हुए कहा कि “राहुल गांधी अपने आपको इतना ज्यादा बड़ा पापुलर मानते है तो अंबाला में विधानसभा का चुनाव मेरे मुकाबले में लड़ कर देख ले, अपनी लोकप्रियता का पता चल जायेगा”। विज ने चेलेंज करते हुए कहा कि “कानूनो में बदलाव कर मुख्यमंत्री का चुनाव अमरीकन स्टाइल में हो सकता है तो मेरे मुकाबले में लड़े, तब अपनी लोकप्रियता का पता चल जायेगा”। विज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कहा है कि भाजपा को अयोध्या की ही तरह आने वाले चुनावों में गुजरात में भी हराएंगे। इस पर गरजते हुए हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को खुला चेलेंज किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनावों के नतीजों में राहुल गांधी पहले से अधिक वोट लेकर फेल हुए है, पहले से अधिक वोट आई है इसलिए उन्हें गलतफहमी हो गई है कि वो देश के नेता बन गए है और बहुत लोकप्रिय हो गए है। उन्होंने अगर अपनी लोकप्रियता चेक करनी है तो कानूनो में बदलाव कर अमरीकन स्टाइल में मुख्यमंत्री का चुनाव हो सकता हो तो मेरे मुकाबले चुनाव लड़ कर देख ले, अपनी लोकप्रियता का पता चल जायेगा।

हाथरस हादसे को लेकर सरकार गंभीर – विज

वही, राहुल गांधी ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई मृतकों के परिजनों को ज्यादा मुआवजा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखी है इस पर अनिल विज ने कहा कि जो हाथरस में हादसा हुआ है उसमे हमारी सरकार काफी गंभीर है, इसमें जांच के लिए कमेटी भी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक मुआवजे की बात है तो जो भी राज्यों ने तय किया हुआ है वो वही होगा और सभी का एक ही होता है।

कभी हरियाणा सरकार में साथी रहे हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा से अलग होने के बाद एक बड़ा ब्यान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि अगले 100 दिनों में भाजपा सरकार की पोल खोलेंगे इस पर भड़कते हुए विज ने कहा कि “वे भाजपा के साथ ही थे अच्छी बात है खोले वो पोल”।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मदरसा दरूल उलूम कादरिया ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाया महत्वपूर्ण कदम

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैशलैस पॉलिस देने पर पेंशनर्स एसोसिएशन ने सीएम का आभार जताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं