Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij

0
145
Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए: Anil Vij
Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए: Anil Vij

Ambala News | Rahul Gandhi | Anil Vij | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में भगदड़ के दौरान लगभग 121 लोगो की हुई मृत्यु के संबंध में अफसोस जाहिर करते हुए कहा ये ह्रदय विदारक घटना है और लगभग 121 लोगों की मृत्यु हुई है।

विज ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भीड़ होने के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए कोई नीति बनाई जानी चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान में तो रोज कार्यक्रम होते रहते है इसके लिए कोई ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि भविष्य मे ऐसी घटना ना हो। विज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई गंभीर भी है और इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने जांच की बात भी कही है।

राहुल गांधी को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए – विज

राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर दिए ब्यान पर विज ने कहा कि वे (राहुल गांधी) देश को तोडना चाहते है, देश को भिन्न भिन्न धर्माे में, भिन्न भिन्न जातियों में विभाजित करना चाहते है लेकिन मेरा उनसे कहना है कि जो ये धर्माे पर ज्ञान बाँट रहे है संसद में इनको ये पता नहीं कि कौन सा धर्म क्या है इसलिए इस तरह की बाते नहीं करनी चाहिए। विज ने कहा कि जो कुछ भी उन्होंने (राहुल गांधी) कहा है उसके लिए नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए।

हमारी सरकार जनता की जरूरतों को पूरा करने वाली सरकार है – विज

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने भाजपा पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा है कि 10 साल जनता को लाठी गोली देने वाली भाजपा सरकार अब फर्जी घोषणाओ की मीठी गोली दे रही है इस पर पलटवार करते हुए विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड़्डा जी को तो अच्छी कड़वी गोली देंगे जिससे वे उछल-उछल के भागेंगे। विज ने कहा कि सेवा करना हमारा काम है जनता की जरूरतों को पूरा करना हमारा काम है, लाठी गोलियां इन्होंने चलाई थी हमने नहीं चलाई। हम तो जनता की जरूरतों को पूरा करने वाली सरकार है।

जिस शो को कोई देखने नहीं आता उसके लिए गली-गली ढिंढोरा पीटा जाता है- विज

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि कोई इच्छुक टिकट के लिए आवेदन कर सकता है इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि जिस शो की मांग ज्यादा होती है वो तो शो शुरू होने से पहले टिकट खिड़की बंद हो जाती है लेकिन जिस शो को कोई देखने नहीं आता उसके लिए गली-गली ढिंढोरा पीटा जाता है कि टिकट ले लो, टिकट ले लो।

पोस्ट सोशल मिडिया पर चलती रहती है- विज

वही, अनिल विज ने एक्स पर एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने, पर खुद गिरता- सम्भलता रहा किसी को गिराया नहीं मैंने इससे भाजपा में ही हलचल मची हुई है इस पर सफाई देते हुए विज ने कहा कि ऐसी पोस्ट सोशल मिडिया पर चलती रहती है वो कही और से आई थी उसमें अच्छी भाषा का प्रयोग किया हुआ था इसलिए मैंने उसे री-पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी