Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावे कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी कर रही है, के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी को रात को एक बजे भी ईडी के सपने आते है, क्योंकि कुछ न कुछ तो होगा जो ईडी के सपने आते है। वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि मैं तैयार खड़ा हूं अगर ईडी की टीम आती है तो मैं उनको नाश्ता भी करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि रेड करने आई टीम को नाश्ता करवाना भी भ्रष्टाचार है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को अल्प ज्ञानी की संज्ञा भी दी। विज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
जिन पार्टियों के अंदर प्रजातंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती – विज
हरियाणा में कांग्रेस 11 साल बाद संगठन बनने जा रही है जिस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि क्या इसको पार्टी का दर्जा दिया जा सकता है जो 11 साल तक अपना संगठन तक नहीं बना सकीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए नियमित तौर पर चुनाव करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों के अंदर प्रजा तंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती।
विज ने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया
संसद में कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने राहुल गांधी की जाति पूछने वाले अनुराग ठाकुर को कहा कि अगर राहुल गांधी की जाति पूछनी है तो उन किसानों से पूछो जिनके साथ राहुल गांधी ने खेत में काम किया है, उस मौची से पूछो जिसके साथ बैठकर राहुल गांधी ने जूते की सिलाई की, इस पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार जातिगत जनगणना की बात करते है वो इन जातियों की ही बात करते है।
उन्होंने सूरजेवाला से सवाल पूछते हुए कहा कि वो जो ज्ञान बांट रहे है वो बताएं कि वो कौन सी जातियों की बात कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया।इधर, विज ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता सरबजोत के घर पर जाकर उनका सम्मान किया और पंजाबी में बोलीं भंगडा पाकर डांस भी किया। उन्होंने सरबजोत के पिता के कहने पर अंबाला में और भी अच्छी इंफ्रास्टकचर बनाने की कोशिश करने की बात कही।
ये फक्र की बात है कि अंबाला का बच्चा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया: विज
वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये फक्र की बात है कि अंबाला का बच्चा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया। उन्होंने कहा कि इससे अंबाला, हरियाणा और देश का नाम रोशन हुआ ही है और इस उपलब्धि पर अंबाला का हर नागरिक और हर बच्चा झूम रहा है।
उन्होंने कहा कि सरबजोत के पिता ने कल आभार जताया था कि जो मैने यहां पर शूटिंग रेंज बनवाकर दी थी उसकी बदौलत ही सरबजीत इस मुकाम तक पहुंचा है। ऐसे ही, उन्होंने मनु भाकर की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मनु भाकर पहले भी दो मेडल जीत चुकी है और पूरी संभावना बनी हुई है कि वो तीसरा मेडल ( गोल्ड मेडल) जीतकर भारत की झोली में डालेगी।
जब मैं खेल मंत्री था तब मैने खिलाड़ियों के लिए बहुत काम किए – विज
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में इतना टेलेंट है कि सारे देश के मेडलों की भूख हरियाणा मिटाता है। वहीं, उन्होंने कहा कि जब मैं खेल मंत्री था तब मैने खिलाड़ियों के लिए बहुत काम किए। उन्होंने कहा कि मैने हरियाणा की पहली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी राई में बनवाई थी क्योंकि आज तकनीक का जमाना है। उन्होंने कहा कि हमे अधिक से अधिक क्वालिफाइड कोचों की जरूरत है वो भी वहां से पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के लिए अच्छे स्टेडियम बना रहे है और आगे भी पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर की शाखा देवी नगर ने चिकित्सा निरीक्षण ओर कावड़ शिविर का किया आयोजन