Ambala News : हमारा संगठन और आरएसएस हमेशा ही मिलकर काम करता है : अनिल विज

0
80
Ambala News : हमारा संगठन और आरएसएस हमेशा ही मिलकर काम करता है : अनिल विज
Anil Vij

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा संगठन और आरएसएस हमेशा ही मिल कर काम करता है अगर ऐसा कुछ है तो उस पर हमेशा ही कार्रवाई की जाती है। विज मीडिया कर्मियों द्वारा आरएसएस ने बीजेपी आलाकमान को सुझाव दिया है कि हरियाणा में 40 प्रतिशत सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाएं और नये चेहरों को आगे लाया जाए के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने एक ब्यान में कहा है कि उन्होंने भाजपा के 47 विधायक जितवाये, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि वीरेंद्र सिंह जी को कांग्रेस से धक्के मारकर निकाल दिया था हमारी पार्टी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया उनकी पत्नी को विधायक बनाया। साथ ही जो भाजपा की सरकार बनी उसमें कार्यकतार्आंे की तपस्या व नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद। उन्होंने सवाल खडा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी की वजह से हमारी सरकार बनी, उनके कहने से क्या बना आप (बीरेन्द्र सिंह) कल पार्टी में आये और आते ही 47 विधायक बना दिए ये बात आप किस आधार पर कह रहे है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के विधायक पुत्र चिरंजीवी यादव के उस ब्यान का समर्थक किया जिसमे उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर डिप्टी सीएम पद की दावेदारी पेश की है, इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी नेता सपनों में खेल रहे हैं और सपने कभी सच नहीं हुआ करते, ये सब बातें सपनो में ही सच होंगी। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है|

जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बन भी जाती है तो दिल्ली वाले छ: माह में ही गिरा देंगे इस पर श्री विज ने कहा कि ऐसा प्रश्न ही पैदा नहीं उठता कि हमारी सरकार न बने, मैं तो इस बात को किसी भी हद तक मानने को तैयार नहीं हूँ भाजपा की ही सरकार बनेगी इसलिए जेपी दलाल के वाक्या का कोई असर ही नहीं रह जाता।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएनएम कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : महिलाओं पर बढ़ रही हिंसा की रोकथाम के लिए मजदूर संगठन सीटू ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी