Ambala News

  • मंच से अनिल विज का विपक्ष पर प्रहार, अपने कार्यकाल में कब्जे नहीं होने दिए, कब्जा कंपनी को छावनी से उखाडकर फेंका
  • 8500 रुपए खटाखट मिलने के दावे फटाफट फट गए, परेशान महिलाएं अब शिकायत लेकर मेरे पास आ रही हैं – अनिल विज
  • जनता ने ताकत दी तो शहर का विकास करवाया, दूसरे नेताओं की तरह जमीनें नहीं बनाई – अनिल विज
  • पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने मच्छौंडा में 50 लाख रुपए की तैयार होने वाले सब हेल्थ सेंटर (आयुषमान आरोग्य मंदिर) का शिलान्यास अपने कर-कमलों से किया

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी अनिल विज ने कहा कि उन्होंने हमेशा काम करने की राजनीति की है, वह और उनके सभी कार्यकर्ता काम करने में विश्वास करते हैं। मगर विपक्षी दल लोगों की भावनाएं भडकाकर, झूठ बोलकर व फरेब कर राजनीति करते है।

विज आज अम्बाला छावनी के मच्छौंडा में 50 लाख रुपए की तैयार होने वाले सब हेल्थ सेंटर (आयुषमान आरोग्य मंदिर) के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्यतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले जो पीएचसी होती थी अब उसका सरकार ने उसका नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया है जिसके निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है।

आरोग्य मंदिर में अलग डॉक्टर की सुविधा के साथ-साथ विभिन्न टेस्ट करने की सुविधा होगी। लोगों को ईलाज कराने के लिए चंद्रपुरी, मच्छौंडा, सुंदरनगर व अन्य कालोनियों के निवासियों को इस केंद्र का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने हरियाणा में 162 ऐसे केंद्र मंजूर किए थे जिनमें से एक केंद्र मच्छौंडा में बनने जा रहा है। ऐसा ही एक केंद्र शाहपुर में बनाएंगे जिसकी राशि आ चुकी है।

उन्होंने बताया कि मच्छौंडा में उनके द्वारा ढेरों विकास कार्य करवाए, उन्होंने गांव में सीवरेज, पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था, एसटीपी, स्ट्रीट लाइटें, पक्की गलियां व अन्य ढेरों कार्य करवाए जिनका आज मच्छौंडा निवासियों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा मच्छौंडा के निवासियों को बहुत जल्द रेलवे फाटक पर पुल की सौगात भी मिलेगी और इस कार्य के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि आ चुका है।

इस राशि से जल्द इसके कार्य के टेंडर किए जाएंगे। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग पर नन्हेड़ा व घसीटपुर में भी पुल बन रहा है। उन्होंने कहा कि मच्छौंडा शहर से कटा हुआ था, मगर पुल बनने से यह शहर से पूरी तरह जुड़ जाएगा। अम्बाला रिंग रोड बन रही है और मच्छौंडा व अन्य गांव सभी हाइवे पर आ जाएंगे।

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत मच्छौंडा निवासियों द्वारा किया गया। समारोह के दौरान भाजपा नेता किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, रामबाबू यादव, श्यामसुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, सुरेंद्र मिस्त्री, तलविंद्र सिंह सोनू, बलविंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सोहनलाल, सोनू पंडित, प्रकाश चंद गुप्ता, अंग्रेज सिंह, लक्की, जंग बहादुरपाल, लेखराज सैनी, सुरेंद्र तिवारी, अजय बवेजा के अलावा सीएमओ डा. राकेश सहल, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेंश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

अनिल विज ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले अपने कार्यकाल में कब्जे नहीं होने दिए, कब्जा कंपनी को उखाड़कर फेंका Ambala News

पूर्व मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर मंच से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उन्होंने लोगों की जमीनों, किसी दुकान या मकान पर कब्जे नहीं होने दिए और कब्जा कंपनी को अम्बाला छावनी से उखाडकर फेंका। अब कब्जा कंपनी कहीं पर कब्जा करके दिखाए। पहले पूरे शहर में इनके दलाल झगड़े वाली संपत्ति ढूंढते थे ताकि उनपर कब्जा कर सके, मगर अब यह किसी संपत्ति पर कब्जा करके दिखाए।

दस सालों में उन्होंने इस कब्जा कंपनी की कमर तोड़ी है ताकि हमारे शहर के लोग अमन-चैन से रह सकें। उन्होंने कहा हम लोगों की सुख सुविधाओं का इंतजाम करते है जबकि विपक्षियों ने अपने कार्यकाल में अपनी जमीनों का इंतजाम किया। हम लोगों की सेवा करने के लिए आए है और इसी संकल्प को लेकर कार्य कर रहे हैं।

जनता ने ताकत दी तो शहर का विकास करवाया, दूसरे नेताओं की तरह जमीनें नहीं बनाई : अनिल विज Ambala News

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता जब ताकत देती है तो ताकत का इस्तेमाल वह शहर के विकास के लिए करते है। उन्होंने दूसरे नेताओं की तरह अपनी जमीनें नहीं बनाई बल्कि अम्बाला छावनी में ढेरों विकास कार्य करवाए।

कांग्रेस की पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल में तो जगाधरी रोड पर बोर्ड लगाकर सड़क बनाने की झूठी वाहवाही लूटी, मगर उन्होंने अपने कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास जाकर अम्बाला-साहा रोड मंजूर करवाई और आज यह रोड बनकर तैयार है। उन्होंने अपने विधानसभा में सरकार बनते ही विकास कार्य करवाए और अब लोगों को कांग्रेस नेताओं से यह पूछना चाहिए कि अपने 70 साल के कार्यकाल में कांग्रेस पहले विकास कार्य क्यों नहीं करवा पाई।

कांग्रेस ने झूठ की राजनीति की, 8500 रुपए खटाखट मिलने के दावे फटाफट फट गए, परेशान महिलाएं अब शिकायत लेकर मेरे पास आ रही हैं : अनिल विज

मंच से ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने कांग्रेस की तरह कभी झूठ की राजनीति नहीं की। कांग्रेस ने पूरे हिंदुस्तान की जनता को बहकाया कि हमें वोट डालों तो लोगों को खटाखट 8500 रुपए महीना मिलेंगे, मगर अब वो फटाफट होकर फट गए हैं। अब परेशान महिलाएं उनके पास चिट्ठी लेकर आ रही हैं कि कांग्रेस ने 8500 रुपए देने का वायदा किया था। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस व इंडी गठबंधन की सरकार है क्या वहां लोगों को 8500 रुपए बांटे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कांग्रेस ने केवल झूठ बोलने की राजनीति की है। लोगों में झूठा प्रचार किया कि भाजपा संविधान को बदल रही है, हमारे लिए संविधान गीता, रामायण और गुरू ग्रंथ साहिब के सामान है। संविधान को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने पैरों तले रौंदा है और इन्हें संविधान का नाम लेने का अधिकार नहीं है। इनको संविधान को उठाने का अधिकार नहीं है। इन्होंने सरकारों को तोड़ा और कभी भी सरकार का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ा, इन्होंने देश का बंटवारा किया, 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाया।

आपकी दुआओं से मैं जिंदा हूं, मैं छोटा सा परिंदा हूं – विज

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना काल में वह बीमार हो गए थे और लोगों की दुआओं से ही वह बचकर आए। उन्होंने तब कहा था कि आपकी दुआओं से मैं जिंदा हूं, मैं छोटा सा परिंदा हूं और कभी ऊंचा उड़ने की ख्वाहिश नहीं की मैंने, तुम्हारी सेवा अधूरे में छोड़ जाता यह सोच शर्मिंदा हूं, मैं धरती का छोटा सा परिंदा हूं।

अम्बाला को जल्द मिलेगा हवाई अड्डे का लाभ : अनिल विज

पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी में अनाज मंडी, तेपला सब स्टेशन, नहरी पानी, शाहपुर-मच्छौंडा व सुंदर नगर में पानी निकासी नहीं थी और उन्होंने करोड़ों की लागत से यहां पानी निकासी की व्यवस्था की। मच्छौंडा के पास शहीदी स्मारक बन रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल, अम्बाला सब डिवीजन बनाई और सचिवालय बनाकर दिया इसके अलावा सुभाष पार्क व अन्य कार्य करवाए। जल्द अम्बाला को हवाई अड्डा भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : AMBALA NEWS : डीसी ने 40 से ज्यादा जगहों का दौरा किया, नालों व ड्रेन की सफाई के सख्त निर्देश दिए

यह भी पढ़ें : AMBALA BREAKING NEWS : शहीद स्मारक जल्द बनकर होगा तैयार : अनिल विज

यह भी पढ़ें : KARNAL BREAKING NEWS : यमुना में हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

यह भी पढ़ें : SIRSA BIG BREAKING : नशा तस्कर पिता-पुत्र की दुकान पर चलाया बुलडोजर

यह भी पढ़ें : SIRSA CRIME NEWS शराब पीने से रोका तो बेटे ने की मां की हत्या

यह भी पढ़ें : JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण