Ambala News : आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी हो गई: अनिल विज

0
130
Ambala News : बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया - अनिल विज
अनिल विज

Ambala News | अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब “जमानत जप्त पार्टी हो गई है”, जिन मुद्दों को लेकर ये सत्ता में आए थे आज उससे विपरीत हो रहा है। वही दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के राज में एक एक पैसे बैंक खाते में जाता है जिससे इन्हें तकलीफ हो रही है क्योंकि इनका खर्चा चलना बंद हो गया है।

इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ दिया है,जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं आती बल्कि सीधा सरकार बनाती हैं जिसपर तंज कसते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा की आप पार्टी अब अलगभग सारे देश में जमानत जप्त पार्टी बन गई है, दिल्ली से भी लोगो ने इन्हें उखाड़ दिया है, पंजाब में भी उन्हें मनमनचित नतीजे नहीं मिले है, हरियाणा में भी इन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था जो बुरी तरह हार गया। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब गई हुई चीज हो गई है जिन मुद्दों को लेकर ये लड़े थे आज वो सब उल्टा हो रहा है।

भाजपा के राज में एक एक पैसे खाते में जाता है: अनिल विज

हरियाणा में इन दिनो कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाए हुए है इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक बयान में कहा कि हरियाणा सरकार घोषणावीर बन रही है, “काम चवन्नी का और गिनवा दस कर रही है” जिसपर पलटवार करते हुए हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि वे बताए क्या सिर्फ 25% लोगों को ही पेंशन मिल रही है या 25% लोगों तक ही सभी सेवाएं पहुंच रही है।

विज ने कहा कि भाजपा के राज में एक एक पैसे खाते में जाता है, और कांग्रेस के राज में ये जब ऊपर से अगर 100 रुपए आते थे तो नीचे तक 15 रह जाते थे ये कांग्रेस का आजादी के बाद का बनाया हुआ सिस्टम था जिसे भाजपा ने बदला और इसी बात की कांग्रेस को तकलीफ है क्योंकि इनकी रोजी रोटी इसी से चलती थी।

केजरीवाल का बाहर आना ना आना कोर्ट पर निर्भर करता है: अनिल विज

वही केजरीवाल के वकील ने कहा है कि “केजरीवाल सीएम है, आतंकवादी नहीं”, वे जेल ने बाहर न आए इस लिए उन्हें दूसरे केस में गिरफ्तार किया गया है। जिसपर तंज कसते हुए विज ने कहा कि उनक बाहर आना न आना कोर्ट पर निर्भर करता है, और अगर उन्हें जमानत नहीं मिल रही इसका मतलब कि उनके खिलाफ ठोस सबूत है।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : बैठक में नहीं पहुंचा ठेकेदार, एसडीएम ने 22 जुलाई को दोबारा बुलाई बैठक